बाज मीडिया आफिस और न्यूज रूम की तैयारी का जायजा लेने पहुंचीं बाज मीडिया की सरपरस्त

बाज मीडिया की सरपरस्त और मार्गदर्शक मोहतरमा शाहीन हैदर रहमानी आज जुमे की नमाज के बाद अधारताल रोड पर तैयार हो रहे बाज मीडिया के कार्यालय और न्यूज रूम के निर्माण कार्यों का निरीक्षण करने पहुंचीं.
यहां आपने जुमे की नमाज अदा की, तिलावते कुरआन के बाद बाज मीडिया की कामयाबी के लिये दुआ की. जिसके बाद बाज मीडिया आफिस और न्यूज रूम की जारी तैयारियों का जायजा लिया. आपने यहां टीम बाज मीडिया को अपने कीमती मशवरों से नवाजा और हौसला आफजाई की.
आपने यहां नसीहत करते हुये कहा, आप लोग जबलपुर शहर को हमेशा अपना घर मानना, इस शहर की फिक्र और खिदमत उसी तरह करना जिस तरह अपने घर की करते हो. जबलपुर में बसने वाला हर इंसान तुम्हारा अपना है, उसकी इज्जत करना, उसकी फिक्र करना, अपने मीडिया के जरिये उसके लिये जो अच्छा कर सकते हो उसे जरूर करना. आपने जोर देकर कहा बाज मीडिया की कलम शहर में अमन सलामती और भाईचारे को बढ़ाने और मजबूत करने की वजह बननी चाहिये.
गौरतलब है की बाजी मीडिया की सोच, उसकी बुनियाद डालने और यहां तक लाने में मोहतरमा शहीन हैदर रहमानी की वाहिद रहनुमाई और मदद है. टीम बाज मीडिया उनकी कतरा कतरा अहसानमंद हैं और उनकी लम्बी उम्र, सेहत, आफियत की दुआ करती है. साथ ही दुआ करती हैं उनकी दिखाए रास्तें पर बाज मीडिया हमेशा चलता रहे.