Madhya PradeshNews

छतरपुर मे छात्र ने स्कूल प्रिंसिपल को मारी गोली, प्रिंसिपल की मौके पर मौत, आरोपी छात्र मौके से फरार….

शुक्रवार के दिन छतरपुर के धमोरा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विघालय से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने जिससे पूरे इलाके मे सनसनी फैल गई।  जहॉं स्कूल के ही एक छात्र ने अपने ही स्कूल के प्रिंसिपल की गोली मारकर कर हत्या करदी और मौके से फरार हो गया ।

छतरपुर पुलिस व्दारा प्राप्त जानकारी अनुसार ओरछा रोड थाना क्षेत्र अंर्तगत धमोरा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विघालय मे शुक्रवार के दिन विघालय के बाथरुम मे विघालय के ही एक छात्र व्दारा अपने प्रिंसिपल सुरेंद्र कुमार सक्सेना को सर पर गोली मारी गई। जिससे मौके पर ही स्कूल प्रिंसिपल की मौत हो गई। व छात्र घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गया।

विज्ञापन

उपरोक्त घटना की सूचना जैसे ही पुलिस को मिली तो पुलिस मौके पर पहुंची और पाया की प्रिंसिपल के सर पर गोली लगने से मौके पर ही उनकी मौत हो गई है। जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरु कर दी हालंकि छात्र ने प्रिंसिपल की हत्या किस वजह से की ये अभी तक साफ नही हो पाया है। प्रारंभिक जांच मे पता लगा है की मौके से प्रिंसिपल की स्कूटर भी गायब है जिससे की अनुमान लगाया जा रहा है की ओरोपी छात्र ही घटना को अंजाम देने के बाद स्कूटर लेकर फरार हो गया है। पुलिस को अभी तक की चांज मे ये पता लगा है की छात्र नाबालिग है व छतरपुर के ढिलापुर गांव का रहने वाला है। पुलिस का कहना है की चांज जारी है आरोपी के पकड़ के बाद ही ये स्पष्ट हो सकेगा की आरोपी नाबालिग छात्र ने स्कूल प्रिंसिपल की हत्या किस वजह से की। पुलिस ने आरोपी की तलाश के लिए टीमे गठित कर पड़ताल शुरु कर दी है।

Back to top button

You cannot copy content of this page