JabalpurNews

बच्चों से भरी स्कूल बस से टकराई निगम की कचरा गाड़ी: प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा ‘मरते मरते बचे बच्चे’ : बहोराबाग के बंद चौराहे को बताया हादसे का जिम्मेदार

बुधवार को दोपहर लगभग 2 बजें के करीब बहोराबाग के पास डा. मकसूदा अंसारी हास्पिटल के सामने एक सड़क हादसा देखने को मिला जहां नगर निगम की कचरा गाड़ी व एक स्कूल बस आपस में टकरा गई।

यह भिड़त इतनी जोरदार थी की इससे एक ओर स्कूल बस की सामने की कांच चकनाचूर हो गई तो वही निगम की कचरा गाड़ी मे क्षतिग्रस्त हुई। जिस वक्त ये हादसा हुआ उस वक्त बस में कम उम्र के स्कूली बच्चे भी सवारं थे जो हादसे के बाद बुरी तरह घबरा गए वही भिड़त के बाद कूछ देर के लिए जाम की स्थिति भी बन गई हालंकि गनीमत रही की इस हादसे में स्कूली बच्चों समेत किसी को भी कोई बड़ी चोट नही आई। वही हादसे के बाद जब जाम की स्थिति बनी तो स्थानीय लोगों ने ही अपनी सूझबूझ से यातायात व्यवस्था दूरस्त करवाई।

वही इस हादसे के बाद एक बार फिर मुस्लिम बहुल क्षेत्र की बिगड़ी यातायात व्यवस्था पर प्रश्न चिन्ह खड़ा हो गया है। यह कोई पहला मौका नही है जब यहां इस तरह के हादसे देखे गए हो। स्थानीय लोगों का कहना है की बीते महीनों मे इस इलाके मे हादसों का अंबार सा लग गया है। लोंग इसके लिए बहोराबाग चौराहे में लगे बैरिकेटस को सबसे बड़ी वजह मान रहे है। जिनका कहना है की हर गाड़ी को यूटर्न मारना पड़ रहा है, जिससे गाड़ियां आपस में टकरा रही हैं.

विज्ञापन

वही इस हादसे को लेकर एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया की बहोराबाग चौराहे मे बैरिकेटस लगे होने के कारण लोग एक तरफ से दूसरी तरफ जाने के लिए रांग तरफ से गाड़िया चलाते है जिसके चलते जाम की स्थिति बनती है जहां बहोराबाग से लगने वाले जाम का असर रद्दी चौकी तक देखने को मिलता है । प्रत्यक्षदर्शी ने आगे कहा की बुधवार के दिन भी यह हादसा इसी वजह से हुआ क्योकी रोज की तरह आज भी रोड पर भारी दबाव था साथ ही रोड के किनारे जेसीबी से खुदाई का काम भी हो रहा था इस वजह से जाम और बढ़ता चला गया जिसके फलस्वरुप कम जगह में स्कूल बस व निगम की कचरा गाड़ी एक साथ निकलना चाह रही थी पर जगह कम होने के कारण यह आपस में टकरा गई और ये हादसा हो गया ।

दरअसल बोहरा बाग चौराहें मे पिछले साल रमजान के महीनें मे बैरिकेटस लगा कर एक तरफ से दूसरी तरफ की आवाजाही बंद कर दी गई थी। प्रशासन ने इसके पीछे जहां लगने वाले जाम व हादसो को वजह बतातें हुए इसे त्यौहार तक के लिए बंद करने की बात कही थी । जिसके बाद से ही लोग एक तरफ से दूसरी तरफ आने के लिए रॉंग एरिये का इस्तेमाल कर उल्टी तरफ से गाड़ी चलाते देखे जाने लगे थे जिसके चलते बहोराबाग चौराहे पर न सिर्फ जाम की स्थिति बननें लगी बल्कि कई बड़े हादसे भी हो होने लगें। उसका ही एक नमूना आज हुआ हादसे है जहां बच्चों से भरी स्कूल बस बड़े हादसे का शिकार होते होते रह गई।

विज्ञापन

बीते दिनों देखा गया है की जबसे बहोराबाग चौराहे पर बैरिकेटिंग कर चौराहे को बंद किया गया है तबसे यहां हादसों की संख्या बढ़ गई है साथ ही बहोराबाग चौराहे पर लगे इस बैरिकेटिंग का प्रभाव मंडी मदार टेकरी कब्रस्तान के सामने से लेकर रद्दी चौकी चौराहे तक देखनें को मिल रहा है जहां आए दिन हादसे व जाम की स्थिति बन रही है।

हालंकि इसको लेकर काफी लंबे समय से स्थानीय लोंग विरोध भी कर रहे है जहां कई मौके पर उन्हे बैरिकेटस हटाने को लेकर गुहारं लगाते देखा गया है । लोगो की मांग है की बैरिकेटस हटाकर यहा ट्राफिक सिग्नल लगाया जांए व यातायात पुलिस की तैनाती की जाएं इसको लेकर इलाके के लोगों ने प्रशासन समेत जनप्रतिनिधियों से भी गुहार लगाई पर उनकी इस समस्या का कोइ समाधान नही हो सका है और हादसें व जाम की स्थिति निरंतर बनी हुई है ऐसे में अब देखना होगा की प्रशासन बहोराबाग चौराहे पर किसी बड़े हादसे के बाद जागता है या उसके पहले वो यहां लगे बैरिकेटिंग को अलग कर इसका कोई स्थाई समाधान निकालता है।

विज्ञापन

Saif Mansoori

सैफ मंसूरी जबलपुर के युवा पत्रकार हैं। रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय में पत्रकारिता में शोधकर्ता हैं। वर्तमान में बाज़ मीडिया में डेस्क रिपोर्टर के रूप में कार्यरत हैं। राष्ट्रीय राजनीति में विशेष रुचि है।
Back to top button

You cannot copy content of this page