Jabalpur

कांग्रेस नेता राजू लईक के बेटे अदील करेंगे राजनीति में पीएचडी

“मैं अपने पापा के रास्ते पर चलूंगा। मैं समाजसेवक और काबिल लीडर बनूंगा। राजनीति विज्ञान में पीएचडी करूंगा। मुस्लिम समाज की राजनीति को नई दिशा दूंगा।”

अदील कहते हैं तालीम का मकसद एक जिम्मेदार नागरिक बनाना है। मैं एक जिम्मेदार नागरिक बनूंगा और मजलूमों की आवाज उठाने के लिये राजनीति में आऊंगा।

विज्ञापन

संजय गांधी वार्ड के पूर्व पार्षद जनाब लईक अहमद राजू और शमा बेगम के बेटे अदील अहमद मिस्पा मिशन स्कूल में पढ़ते हैं। अदील के पापा मोहरिया की दशकों पुरानी पानी की समस्या हल कराने में अपने अमिट योगदान के लिये जाने जाते हैं। बच्चों की तालीम को लेकर फिक्रमंद हैं। जिनकी फिक्र उनके बच्चों के रिजल्ट में नजर आती है।

हर मैदान में आगे अदील …

अदील ने इस साल दसवीं की परीक्षा पास की है। उन्हें 500 में से 369 अंक हासिल किये हैं। उन्हें अंग्रेजी में 95, साइंस में 77, सोशल साइंस में 73, मैथ्स में 63, हिन्दी में 57 मार्कस मिले है।

अदील पढ़ाई के साथ सोशल एक्टिविटी में भी बहुत आगे हैं। इस उम्र में भी अदील की मेहनत और समझदारी देखकर सबको यकीन है कि अदील एक दिन काबिल राजनेता जरूर बनेंगे।

Back to top button

You cannot copy content of this page