JabalpurNews

मुख्यमंत्री से मिलने जा रहे कांग्रेस पार्षद गिरफ्तार, निगम मुख्यालय में रहा पुलिस का पहरा

जबलपुर, 19 फरवरी 2025 – नगर निगम में वित्तीय संकट के कारण शहर के विकास कार्यों में रुकावट को लेकर मुख्यमंत्री से मिलने का प्रयास कर रहे कांग्रेस पार्षदों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। यह घटना नगर निगम मुख्यालय में तब घटी जब कांग्रेस पार्षदों का एक दल मुख्यमंत्री से मिलने के लिए एकत्रित हुआ, लेकिन उन्हें मुख्य द्वार पर ही पुलिस द्वारा रोका गया। पार्षदों की गिरफ्तारी ने स्थानीय राजनीतिक हलकों में हलचल मचा दी है, और कांग्रेस पार्टी ने इसे लोकतांत्रिक अधिकारों का उल्लंघन करार दिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार , नगर निगम में वित्तीय संकट के चलते नगर विकास के कार्य प्रभावित होने के संदर्भ में मुख्यमंत्री से चर्चा के लिये, कांग्रेस पार्षद दल को समय नहीं मिलने से नगर निगम परिसर में एकत्रित कांग्रेस पार्षदों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.

बताया गया है कि नेता प्रतिपक्ष अमरीष मिश्रा ने मुख्यंत्री से मिलने के लिये कलेक्टर जबलपुर से मांग की थी. पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल को मिलने की अनुमति दी गई थी, लेकिन कांग्रेस पार्षद दल सभी 28 पार्षदों से मिलने चाह रहा था. प्रशासन ने चर्चा कर अनुमति दिलाने का आश्वासन दिया. सभी कांग्रेस पार्षद निगम मुख्यालय में एकत्रित थे, इस बीच नगर निगम के दोनों गेट पर ताला लगाकर पुलिस ने कांग्रेस पार्षदों की घेराबंदी की और उन्हें निकलने नहीं दिया.

विज्ञापन

जैसे तैसे मुख्यमंत्री के खिलाफ नारेबाजी करते गेट से बाहर आए वैसे ही पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया और माढोताल थाने ले गई. वहां कांग्रेस पार्षदों को बैठाए रखा. मुख्यमंत्री के जबलपुर से रवाना होने के बाद पार्षदों को रिहा किया गया.

मुख्य द्वार पर किया गिरफ्तार..

नेता प्रतिपक्ष अमरीश मिश्रा ने कहा शहर में व्याप्त समस्याओं को लेकर कांग्रेस पाषद दल मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव से मिलना चाह रहा था. लेकिन पार्षद दल को नगर निगम के मुख्य द्वार पर ही पुलिस के द्वारा जाने से रोक लिया गया और इसके पश्चात् कांग्रेस पार्षद दल को गिरफ्तार कर लिया गया ।

विज्ञापन

गिरफ्तारी के दौरान नेता प्रतिपक्ष अमरीश मिश्रा, उपनेता प्रतिपक्ष शगुफ्ता उस्मानी गुड्डू नबी, सचेतक अयोध्या तिवारी, सांसद प्रत‎निध‎ि सैय्यद ताहिर अली, वरिष्ठ पार्षद वकील अहमद अंसारी, पार्षद संतोष दुबे पंडा, अख्तर अंसारी, हर्षित यादव, श्रीमती गार्गी रामकुमार यादव, गुड्डू तामसेतवार, गुलाम हुसैन, प्रमोद पटेल, श्रीमती तुलसा लखन प्रजापति, राकेश पाण्डेय, सत्येन्द्र चौबे, पूर्व पार्षद मदन लारिया, तथा बड़ी संख्या में कांग्रेस, युवक कांग्रेस एवं एन.एस.यू.आई के कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।

विज्ञापन

Jabalpur Baz

बाज़ मीडिया जबलपुर डेस्क 'जबलपुर बाज़' आपको जबलपुर से जुडी हर ज़रूरी खबर पहुँचाने के लिए समर्पित है.
Back to top button

You cannot copy content of this page