JabalpurNews

इस्तकबाल ए रमजान : रमज़ान शरीफ का चांद आज नज़र आने की उम्मीद, पाक महीने की तैयारियों में जुटा मुस्लिम समाज

 जबलपुर।   मुफ़्ती ए आज़म मध्यप्रदेश हज़रत मौलाना, डॉक्टर मुशाहिद रजा कादरी के अनुसार आज 28 फरवरी मुताबिक 29 शाबान जुमा को रमज़ान शरीफ का चांद नज़र आने की उम्मीद है। लिहाजा सायं  मगरिब के समय चांद देखने की पूरी कोशिश करें। चांद नज़र आने पर मौलाना साहब के मोबा. +919302256729 नम्बर पर फ़ौरन इत्तला दे ताकि राब्ता कायम करने मे सहूलियत हो और चांद का एलान किया जा सके।

 पाक माह रमज़ान शरीफ की तैयारियां पूरी हो चुकी है। मस्जिदों मे साफ सफाई व रौशनी का कार्य किया जाने लगा है। रमज़ान शरीफ मे इबादत का खास महत्व है। अलसुबह से ही मुस्लिम धर्मालंबी सेहरी करके नमाज़ अदा करते है। दिन भर रोज़ा  रखकर नमाज़ क़ुरान शरीफ की तिलावत करते है। मग़रिब के वक्त अफ्तार होता है जिसमें महिलाओं द्वारा  खजूर और पकवान बनाये जाते है। शहर मे रमजान शुरु होने विशाल अफ्तार ए आम का आयोजन भी विभिन्न कमेटियों व दरगाहों मे किया जाता है जिसमें हजारों लोग एक साथ सामूहिक अफ्तार करते है।

मुस्लिम समाज के राज्यसभा सांसद प्रतिनिधि सैय्यद ताहिर अली, हाजी कदीर सोनी, पूर्व पार्षद राजू लईक, हाजी हामिद मंसूरी, आबिद मंसूरी,  हाजी मकबूल रज़वी, ताहिर खोखर, हाजी शेख जमील नियाज़ी, मतीन अंसारी, पप्पू वसीम खान, हाजी मुईन खान, जमा खान, याकूब अंसारी, आमीन कुरैशी, मुबारक कादरी, सैय्यद कादिर कादरी, अकबर खान सरवर, शमीम अंसारी गुडडू, अशरफ़ मंसूरी आदि ने रमजान शरीफ  के मौक़े पर मुस्लिम बहुल क्षेत्रों व खास तोर पे मस्जिदों  के पास साफ सफाई जल आपूर्ति एवं विधुत प्रवाह निर्बाध रूप जारी रखने की अपील की है।

विज्ञापन
Back to top button

You cannot copy content of this page