JabalpurNews

(जबलपुर) पुणे, चेन्नई, अहमदाबाद के लिये वायू सेवा की मांग: संघर्ष समिति ने राज्यपाल को सौंपा मांगपत्र

जबलपुर। जबलपुर संघर्ष समिति – उड़ान जबलपुर के प्रतिनिधिमंडल ने प्रदेश के राज्यपाल महामहिम मंगू भाई पटेल से भेंट की तथा उनसे जबलपुर को पुणे से सीधी वायु सेवा से जोड़ने प्रयास करने आग्रह किया। समिति संयोजक हिमांशु खरे ने बताया कि राज्यपाल को जबलपुर की दयनीय वायुसेवा की स्थिति से अवगत कराया गया तथा उन्हें इस विषय पर एक मांग पत्र सौंपा गया। उन्हें बताया गया कि वर्तमान परिदृश्य में जबलपुर से मात्र छह शहरों के लिए वायुसेवाएं संचालित होती हैं जो कि नाकाफी हैं। पूर्व में लगभग बारह वायुसेवाएं जबलपुर को प्राप्त थीं। जबलपुर से उक्त शहरों की फ्लाइट हमेशा ही विमानन कंपनियों के लिए लाभदायक रही हैं। वायुसेवाओं में कमी से उ‌द्योग, व्यापार, चिकित्सा, विधि क्षेत्र के साथ युवाओं को भी नुकसान एवं परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

हिमांशु खरे के अनुसार, जबलपुर की वायुसेवाओं का लाभ जबलपुर संभाग के अतिरिक्त शहडोल एवं रीवा संभाग के जिलों के नागरिक भी उठाते आये हैं जिससे की वे भी अब वंचित हैं।

समिति के मनु शरत तिवारी, हिमांशु राय, अरुण पवार ने बताया कि वर्तमान में प्राथमिकता जबलपुर से पुणे सीधी वायुसेवा की है क्योंकि बड़ी संख्या में जबलपुर के छात्र उच्च शिक्षा तथा रोज़गार के लिए पुणे में निवासरत हैं। उन्होंने राज्यपाल महोदय से आग्रह किया कि जबलपुर को पूर्व की भांति पुणे, अहमदाबाद, चेन्नई, कोलकाता आदि शहरों से पुनः जोड़ने प्रयास करें। पुणे इंदौर वायुसेवा को जबलपुर तक बढ़ाने का सुझाव भी समिति द्वारा दिया गया।

विज्ञापन

राज्यपाल ने इस गंभीर विषय को संज्ञान में लेते हुए जबलपुर संघर्ष समिति को आश्वस्त किया कि वे इस ओर हर संभव प्रयास करेंगे तथा संबंधित मंत्रालय से बात करेंगे।

Jabalpur Baz

बाज़ मीडिया जबलपुर डेस्क 'जबलपुर बाज़' आपको जबलपुर से जुडी हर ज़रूरी खबर पहुँचाने के लिए समर्पित है.
Back to top button

You cannot copy content of this page