JabalpurNews

प्रेमी युगल ने जहर खाकर कर ली आत्महत्या, सिहोरा के स्टेडियम में मिली युगल की लाश

जबलपुर, (ईएमएस)। जिला मुख्यालय से लगभग 45 किलोमीटर में ग्राम दिनारी खमरिया के क्रिकेट स्टेडियम में एक प्रेमी युगल ने सल्फास की गोलियों का सेवन कर आत्महत्या कर लिया|

युवक का शव का स्टेडियम के मंच के ऊपर पड़ा था और युवती का शव मंच के नीचे| समीप ही सल्फास की खाली तीन शीशियां पड़ी मिली|

घटना की सूचना मिलने पर सिहोरा पुलिस मौके पर पहुंची और शवों का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया| मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा कि स्टेडियम के मंच पर दोनों शव पड़े है| क्षेत्र में चर्चा सरगर्म रही कि कुछ दिन बाद युवती की शादी होने वाली थी और उसके परिजन लव मैरिज के लिए तैयार नहीं थे इसी से व्यथित होकर प्रेमी युगल ने जहर खाकर जान दे दी|

विज्ञापन

सिहोरा पुलिस थाने से प्राप्त जानकारी के अनुसार 21 वर्षीय ग्राम दिनारी निवासी अभिषेक पटेल और गांव की युवती 20 वर्षीय भारती पटेल के शव क्रिकेट स्टेडियम के मंच पर पड़े मिले| ग्राम कोटवार नेकनारायण भूमिया ने पुलिस को इस घटना की सूचना दी| पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरु की|

प्रथम दृष्टया यह बात सामने आई है कि युवक व युवती के बीच लंबे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था और दोनों एक दूसरे से शादी करना चाहते थे, लेकिन परिजनों ने युवती की शादी कही ओर तय कर दी थी| शायद इसी बात से खफा युवती और उसके प्रेमी ने एक साथ जान देने का फैसला कर लिया| इस घटना की खबर फैलते ही गांव में मातम छा गया, और लोग स्तब्ध रह गए| पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए सिहोरा अस्पताल पहुंचाकर मर्ग कायम कर लिया है। पुलिस कहना है कि जांच में जो भी तथ्य सामने आएगें उस आधार पर आगे की कार्यवाही की जाएगी।

विज्ञापन
विज्ञापन

Jabalpur Baz

बाज़ मीडिया जबलपुर डेस्क 'जबलपुर बाज़' आपको जबलपुर से जुडी हर ज़रूरी खबर पहुँचाने के लिए समर्पित है.
Back to top button

You cannot copy content of this page