एमपी कॉंग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी की कार को ट्रक ने मारी टक्कर, बाल बाल बचे जीतू…..

एमपी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी के साथ गुरुवार के दिन बड़ा सड़क हादसा हुआ जिसमें जीतू पटवारी बाल बाल बचे। दरअसल ये हादसा सिहोर के समीप फंदा टोल के पास उस समय हुआ जब कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी इंदौर से भोपाल जा रहे थे तभी उनकी कार को पीछे से आ रहे एक ट्रक ने जोरदार टक्कर मारी । टक्कर इतनी जोरदार थी की इसमें कार के पीछे का हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया बताया जा रहा है की जीतू पटवारी कार मे आगे की सीट पर बैठे हुए थे। हालंकि ये गनीमत रही की इस हादसे मे किसी भी प्रकार की कोई जनहानि नही हुई न ही किसी को कोई गंभीर चोट आई ।

हादसे की जानकारी मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची जहां उसने जांच शुरु की ताकि पता लगाया जा सकें की आखिर दुर्घटना कैसे हुई । इसके लिए पुलिस सीसीटीवी कैमरो की मदद ले रही है।
वही इस हादसे के बाद कांग्रेस पार्टी को भी अपने प्रदेश अध्यक्ष की सुरक्षा की मांग करता देखा गया एमपी कांग्रेस के एक्स अकाउंड से घटना के बाद की तस्वीरे साझा करते हुए लिखा गया की इंदौर-भोपाल हाईवे पर फंदा टोल के पास कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष श्री जीतू पटवारी जी के वाहन को ट्रक ने टक्कर मार दी प्रदेश अध्यक्ष जी और उनका स्टाफ सुरक्षित है! मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी भाजपा सरकार से पूर्व में भी पीसीसी चीफ की सुरक्षा को लेकर आग्रह कर चुकी है! हम पुनः इस दिशा में सरकार का ध्यान आकृष्ट कर रहे हैं!
हालंकि घटना के बाद जीतू पटवारी ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी जहां पूरे हादसे की जानकारी साझा करते हुए उन्होने खुद के व स्टॉफ के सभी सदस्यो के सुरक्षित होने की बात कही साथ ही प्राथनाओं के लिए शुभचिंतको व कार्यकर्ताओ का आभार भी जताया ।