
जहां एक तरफ शहर में गिने चुने ऐसे लोग हैं जो शहर की फिजा खराब करने के लिये नये नये हतकंडे अपना रहे हैं. लेकिन राहत और खुशी की बात यह है कि शहर में ऐसे भी लाखों लोग हैं जो अमन और मोहब्बत मुहाफिज बने हैं. जो हिन्दू मुस्लिम एकता भाईचारे का मजबूत को कोशिश कर रहे हैं. जो शहर को संस्कारधानी बनाने रखने के लिये होने वाले हर प्रयास का हिस्सा बन रहे हैं.
अमन मोहब्बत की इन्हीं कोशिशों में लेमा गार्डन एक मुमताज नाम बनकर उभर रहा है. यहां रहने वाले सभी धर्म के मानने वाले हैं. यहां रहने वाले सभी पर्व को मानने वाले हैं. यहां रहने वाले सभी त्योहार एक साथ मनाने वाले हैं.
सद्भाव और भाईचारे की परम्परा को आगे बढ़ाते हुये गोहलपुर की लेमा गार्डन आवास योजना में रहने वाले परिवारों ने 22 वें रोजे को सर्वधर्म अफतार का अहतिमाम किया. अफतार में पूरा लेमा गार्डन एक परिवार की तरह शामिल हुआ. अफतार में लेमा गार्डन वासियों ने हर धर्म, हर जाती, हर पार्टी के लोगों को बुलाया. सभी आए, सभी ने एकसाथ अफतार किया और शहर और मुल्क को मोहब्बत और भाईचारे का पैगाम दिया.
गाजी सालार कमेटी के प्लेटफार्म से आयोजित इस अफतार में कांग्रेस विधायक लखन घनघोरिया, भाजपा नेता सत्यवीर जाट गोलू, कांग्रेस नगर अध्यक्ष सौरभ शर्मा, राज्यसभा सांसद प्रतिनिधि सैय्यद ताहिर अली, महेश पटेल, मुकेश चौधरी, अज्जू भैया मुख्य अतिथी रहे.
वहीं अफतार के सफल आयोजन में रहीम अंसारी, आमिर अंसारी, मंगन सिद्दीकी, अय्यूब, शानू , अफजाल, तारिक, सरफराज, मतीन, मनोज, सोनू सोंधिया सहित लेमा गार्डन के सभी रहवासियों को योगदान रहा.

कमेटी के रहीम अंसारी ने बताया, गाजी साला कमेटी के संयोजन में बीते 5 सालों से लेमा गार्डन वासी सर्वधर्म रोजा अफतार का आयोजन किया जाता है. जिसे लेमा गार्डन में रहने वाले सभी धर्म के रहवासी मिलकर आयोजित करते हैं. इस बार 22 वें रोजे को अफतार का अहतिमाम किया गया. जहां से एकता और भाईचारे का संदेश दिया गया.
अमन की मिसाल हमारा लेमा गार्डन..

क्षेत्र के पूर्व पार्षद सैय्यद ताहिर अली ने बताया हमारे लेमा गार्डन आवास योजना में 3 सौ से अधिक परिवार रहते हैं. जो जो बीते कुछ सालो मे शहर के अलग अलग हिस्सों से आकर यहां बसे हैं. जिनमें सभी धर्म के मानने हैं. गरीब भी हैं, मध्यम वर्गीय भी है. यहां सभी त्योहार एक साथ एक परिवार की तरह मनाया जाता है. लेमा गार्डन और यहां के रहवासी आज पूरे प्रदेश के लिये मिसाल हैं.