बकरे की बलि देने जा रहे परिवार की कार नदी मे गिरी, 4 लोगों की मौत, बकरे की बच गई जान….

एमपी के जबलपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला निकल कर सामने आया जहां गुरुवार के दिन एक एसयूवी कार में सवारं परिवार उस वक्त हादसे का शिकार हो गया। जब वह चरगवा थाना क्षेत्र के एक पुल से गुजर रहे थे।
इस कार में कुल 6 लोंग सवार थे साथ ही इनके साथ एक बकरा भी कार में ही मौजूद था। बताया जा रहा है की यह लोंग बकरे की बलि देने जा रहे थे पर उसके पहले ही उनकी कार हादसे का शिकार हो गई जिसमें चार लोंगो की मौके पर ही मौत हो गई पर सबसें चौकाने वाली बात यह रही की इसमें जिस बकरे की बलि दी जाना थी वह सुरक्षित बच गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कार की रफतार काफी ज्यादा थी ऐसे में कार ड्राइवर ने गाड़ी से नियत्रण खो दिया और अनियंत्रित कार पुल की रोलिंग को तोड़ते हुए नदी में जा गिरी जिससे की मौके पर ही चार लोंगो की मौत हो गई तो वही दो अन्य बुरी तरह से घायल हो गए।
यह भी देखें.. शरबत जिहाद कंट्रोवर्सी
वही हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। वही इस पूरे हादसे पर चरंगवा के थाना प्रभारी अभिषेक प्यासी ने बताया की ये हादसा जिला मुख्यालय से लगभग 30-35 किलोमीटर पर शाम करीब 3:30 से 4:00 बजे की आस पास हुआ।इस हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई तो वही अन्य दो बुरी तरह से घायल हो गए। जिन्हे उपचार के लिए जबलपुर मेडीकल में भर्ती कराया गया है जहां उनका उपचार जारी है।