Advertisement
JabalpurNews

सुबह-सुबह खेत में खून से लथपथ मिली लाश, हत्या से दहला जबलपुर का गांव

जबलपुर। बरेला थाना क्षेत्र के परतला गांव में गुरुवार सुबह उस समय सनसनी फैल गई, जब गांव के ही खेत में रहने वाले अधेड़ की खून से सनी लाश पाई गई। मृतक के सिर व शरीर पर गहरे घावों के निशान साफ तौर पर इस बात की ओर इशारा कर रहे हैं कि उसकी बेरहमी से हत्या की गई है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान रविशंकर पटेल (उम्र लगभग 50 वर्ष) के रूप में हुई है। वह खेती-किसानी करता था और अक्सर खेत पर ही रहता था। बुधवार रात भी वह वहीं रुका था। सुबह जब परिजन खेत पर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि रविशंकर खून से लथपथ मृत अवस्था में पड़ा हुआ है। उसके सिर पर गहरी चोटें और शरीर पर धारदार हथियार से वार के निशान थे।

Baz Media WhatsApp Group Join Now
विज्ञापन

एफएसएल टीम ने जुटाए साक्ष्य

हत्या की खबर मिलते ही पुलिस बल और एफएसएल टीम मौके पर पहुंची। अधिकारियों ने घटनास्थल को घेरकर बारीकी से निरीक्षण किया। टीम ने घटनास्थल से खून के नमूने और कुछ अन्य महत्वपूर्ण साक्ष्य जुटाए हैं। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

ग्रामीणों ने जताई शंका

गांव में इस हत्याकांड के बाद से दहशत का माहौल है। बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर जमा हो गए और आपस में तरह-तरह की चर्चाएं करते रहे। ग्रामीणों का कहना है कि रविशंकर सीधा-सादा और शांत स्वभाव का व्यक्ति था, उसकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी। बावजूद इसके हत्या होना कई सवाल खड़े कर रहा है।
गांव में चर्चा है कि हत्या के पीछे जमीन विवाद, पुरानी रंजिश या फिर पैसों के लेन-देन का कारण हो सकता है।

पुलिस की कार्रवाई

बरेला थाना प्रभारी ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला हत्या का है। शरीर पर चोटों के निशान साफ बता रहे हैं कि धारदार हथियार से हमला किया गया है। पुलिस मृतक के परिजन, परिचित और साथियों से पूछताछ कर रही है। साथ ही गांव और आसपास के क्षेत्रों में गश्त बढ़ा दी गई है और संदिग्धों पर नजर रखी जा रही है।
थाना प्रभारी का कहना है कि जल्द ही इस हत्याकांड का खुलासा कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

विज्ञापन

Jabalpur Baz

बाज़ मीडिया जबलपुर डेस्क 'जबलपुर बाज़' आपको जबलपुर से जुडी हर ज़रूरी खबर पहुँचाने के लिए समर्पित है.
Back to top button

You cannot copy content of this page