एग्रीकल्चर कॉलेज के खेत मे लगी आग, पानी से भरी टैक्टर-ट्राली भी पलटी, दमकल ने समय रहते आग पर पाया काबू…….

जबलपुर के एग्रीकल्चर कॉलेज से शनिवार की दोपहर आग लगने की खबर निकल कर सामनें आई है। जहां आग लगने की खबर मिलतें ही कॉलेज परिसर में हड़कंप सा मच गया। तेज हवाओं के चलते आग ने देखते ही देखते प्रचंड रुप धारण कर लिया जिसके बाद हालात और बिगड़ गए। वही आग बुझाने के प्रयास में पानी से भरा टैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया जिससे टैक्टर में बैठे मजदूर घायल हो गए हालंकि गनीमत ये रही की दमकल की टीम तुरंत मौके पर पहुचीं जिसके बाद दमकल कर्मियों ने समय रहते आग पर काबूं पा लिया जिसके चलतें कोई बड़ा हादसा नही हो सका।
प्राप्त जानकारी के अनुसार यह आग शनिवार को दोपहर लगभग 1 बजें के आसपास लगी जहां देखते ही देखते आग ने प्रचंड रुप धारण कर लिया। बताया जा रहा है की कुछ लोंग खेंत में सूखा कचरा व घास फूस जला रहे थे। तभी तेज हवाओं के चलतें आग ने एक दम सें विकराल रुप ले लिया जिसके बाद वहां अफरा तफरी सी मच गई।

वही आग लगने की खबर जैसे ही कॉलेज परिसर मे फैली लोंग फौरन ही खेतों की तरफ दौड़े जहां कॉलेज कर्मियों के साथ मिलकर मजदूरों व लोगों ने आग बुझाने की कोशिश की जिसके लिए लोंग खेतों पर पानी डालते हुए दिखे। साथ ही पानी से भरा ट्रेक्टर-ट्राली आग बुझाने के लिए खेत मे भेजी गई पर हालत तब और बिगड़ गए जब आग बुझाने गई ट्राली खुद हादसे का शिकार हो गई।
जहां आग से निकल रही लपट व धुएं के कारण टैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया जिससे आग बुझाने गए मजदूर घायल हो गए जो की टैक्टर पर मौजूद थे। हादसे के बाद उन मजदूरों को वहां से सही सलामत बाहर निकाल कर एंबुलेस की मदद से अस्पताल पहुचांया गया जहां उनका उपचार जारी है।
वही आग की सूचना मिलने के कुछ ही देर के अंदर दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं जिसके बाद दमकल कर्मियोंन ने समय रहते आग पर काबूं पा लिया जिसके बाद लोंगो ने राहत की सांस ली वही लोंगो का कहना है की दमकल कर्मियो ने समय रहते आग पर काबूं पा लिया जिसे की कोई बड़ा हादसा नही हो सका गनीमत रही की इस हादसें मे कोई बड़ा नुकसान नही हुआ।