जबलपुर मे एक बार फिर बदला स्कूलों का समय, संशोधित आदेश जारी…

शूक्रवार के दिन जबलपुर कलेक्टर दीपक सक्सेना ने एक बार फिर स्कूलो के समय में बदलाव करते हुए नया संशोधित आदेश जारी किया है जिसके अनुसार अब जबलपूर के समस्त स्कूल सुबह 7 बजे की जगह 7:30 पर लगेंगे तो वही छुटटी का समय 1 बजें से घटाकर 12 बजे कर दिया गया है।
दरअसल दो दिन पूर्व कलेक्टर दीपक सक्सेना ने स्कूलो का समय बदलते हुए उसे सुबह 7 बजे से दोपहर 1 बजे तक करने का आदेश दिया था। पर अभिभावकों के आग्रह पर इस आदेश को बदलते हुए एक नया संशोधित आदेश जारी किया है।
इस आदेश के अुनसार शहर के सभी शासकीय, अशासकीय, आईसीएसई, सीबीएसई, नवोदय आदि सभी स्कूल सुबह 7:30 बजे से दोपहर 12 बजे तक ही संचालित हो सकेंगे।
बतातें चलें यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है जो की आगामी 30 अप्रैल तक प्रभावी रहेंगा। इस दौरान निर्धारित परीक्षाएं व मूल्याकंन कार्य अपने पूर्व निर्धारित समय के अनुसार ही किए जाएंगे