JabalpurMadhya PradeshNews

जबलपुर के शफीक ने अजमेर में फांसी लगाकर की आत्महत्या….

शहर के शास्त्री वार्ड अंतर्गत गरीब नवाज मदरसा के समीप रहने वाले शफीक खान (29 वर्षीय) ने अजमेर के एक गेस्ट हाउस में फांसी लगाकर आत्महत्या करली। बताया जा रहा है की शफीक बीते बुधवार को अपने घर से अजमेर दरगाह मे जियारत करने गया था। जिसके बाद बीते गुरुवार को अजमेर से उसकी आत्महत्या की खबर परिवार जनों को मिली ।

प्राप्त सूत्रो के अनुसार मृतक बुधवार के दिन अजमेर पहुचां था जिसके बाद उसने वहां पॉंच दिन के लिए गेस्ट हाउस बुक किया था पर उसके पहले ही गुरुवार के दिन करीब 4 बजे के आस पास शफीक ने कमरें में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। शफीक की आत्महत्या की जानकारी मिलते ही गेस्ट हाउस कर्मचारियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी जिसके बाद पुलिस ने शफीक के कमरे की छानबीन की जहां से उसका आधार कार्ड मिला जिससे उसकी पहचान हो सकी।

विज्ञापन

वही पुलिस ने शफीक की पहचान कर इसकी सूचना उसके जबलपुर स्थित परिवारजनों को दी जहां फोटो वीडीयों के आधार पर मृतक की शिनाख्त की गई। वही अजमेर पुलिस ने मृतक शफीक के मोबाईल फोन की कॉल हिस्ट्री भी खंगाली जिससे की आत्महत्या के कारणो का पता लगाने मे आसानी हो सकें।

हालंकि पुलिस ने इस सबके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया जहां पोस्टमार्टम के बाद शव को जबलपुर भेज दिया गया। जहां आज शनिवार को दोपहर 1 बजें मृतक का अन्तिम संस्कार किया गया।

विज्ञापन

फिलहाल शफीक ने आत्महत्या क्यो की इसकी वजह अभी तक साफ नही हो सकीं है। पुलिस आत्महत्या की वजह तलाशने में जुटी हुई है।

Back to top button

You cannot copy content of this page