JabalpurMadhya PradeshNews

हज यात्रियों को प्रशिक्षित करने शिविर का आयोजन, ट्रेनिंग कैम्प में लोंगों ने सीखा हज का तरीका….

हज 2025 में शामिल होने जबलपुर से सऊदी अरब मक्का-मदीना हज पर जाने वाले हाजियो के लिए पूर्व ट्रेनर हाजी मुजफ्फर हुसैन के संयोजन व जिला हज कमेटी के अध्यक्ष मकबूल अंसारी की अध्यक्षता में स्थानीय गोहलपुर स्थित अंसारी बारात घर के पास ट्रेनिंग कैम्प आयोजित किया गया।

मप्र हज कमेटी भोपाल की ओर से नियुक्त किए गए ट्रेनर हाजी मुईन खान, हज्जन अफशा सिराज, हाजी मो. शरीफ ने ट्रेनिंग कैम्प में आए हुए लगभग 243  लोगों को हज करने का तरीका, नियम बता कर उन्हें प्रशिक्षित किया।

शिविर में बताया गया कि हज कमेटी से हज करने जाने वाले जायरीनों के लिए जल्द ही जिला हज कमेटी की ओर से एक और प्रशिक्षण शिविर लगाया जायेगा। जिसमें स्वास्थ्य विभाग की ओर से वैक्सीन भी लगाई जाएगी।

विज्ञापन

विज्ञापन
Back to top button

You cannot copy content of this page