IslamJabalpurMadhya PradeshNews

जबलपुर: इस्लाम पर विवादित बयान देने वालों पर ‘रजा एक्शन कमेटी ने की NSA की मांग’, कार्यवाही नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी

रजा एक्शन कमेटी अब मैदान में है उसने कहा है कि सराफा में प्रदर्शन की आड़ जिस तरह से इस्लाम धर्म पर टिप्पणी की गई, उसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. यदि पुलिस एक्शन नहीं लेगी तो हम आंदोलन करेंगे.

रजा एक्शन कमेटी के यासीन खान ने कहा, माता बूढ़ी खेरमाई के खिलाफ जिसने आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया, वो निंदनीय था. उसपर प्रशासन ने कार्यवाही की, उस कार्यवाही का हम समर्थन करते हैं. लेकिन उस टिप्पणी की आड़ में कुछ लोगों में इस्लाम, अजान और हमारे खुदा पर घटिया बयान खुलेआम दिया. उनके खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की गई. जिन लोगों ने सराफा में इस्लाम पर टिप्पणी की, उनमें कई चेहरे ऐसे हैं जो पहले भी खुलेआम इस्लाम और मुसलमानों को गालियां दे चुके हैं. हम मांग करते ही ऐसे लोगों पर NSA कार्यवाही की जाए. जिससे शहर का अमन कायम रहे. इसी मांग के साथ हमने कोतवाली थाना प्रभावरी को ज्ञापन सौंपा है. प्रशासन द्वारा मामले की जांच कर कार्यवाही का आश्वासन दिया गया है।

ज्ञापन में कहा गया है कि गत दिवस सराफा चौराहे में हुये एक प्रदर्शन के दौरान कुछ लोगों के द्वारा मस्जिदों से होने वाली अजान पर आपत्तिजनक टिप्पणी करते हुए अल्लाह का नाम लेकर मजाक बनाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. यह वीडिया उस प्रदर्शन का बताया जा रहा है, जो माता बूढ़ी खेरमाई मंदिर पर आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद सराफा क्षेत्र में हुआ था.

विज्ञापन

जिसके बाद पूरे मुस्लिम समाज में दुख की लहर देखी गई. आरोपियों पर कार्यवाही की मांग को लेकर अब रजा एक्शन कमेटी मैदान में आ गई है. रजा एक्शन कमेटी ने उक्त बयान देने वाले लोगों के खिलाफ कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराते हुये NSA कार्यवाही की मांग की है.

पूरे मामलें मे कार्यवाही की मांग करते हुए ज्ञापन देने पहुचें रजा एक्शन कमेटी के यासीन खान ने कहा की चंद लोगो द्वारा संस्कारधानी जबलपुर की छवि को धूमिल करने का प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने आरोप लगया कि चंद लोगं निरंतर इस प्रकार के विवाद को जन्म देने की कोशिश करते है जिससे की शहर की अमन शांति प्रभावित हो. सराफा में प्रदर्शन के दौरान इस्लाम, अजान और हमारे खुदा पर आपत्तिजनक टिप्पणी की गई. श्री खान ने कहा ऐसे लोगो पर पूर्व मे भी अन्य थानों में भावनांए भड़काने के मामले मे एफआईआर दर्ज है।

विज्ञापन

थाने पहुंचे रजा एक्शन कमेटी के कासिम चिश्ती, सरफराज खान, आमिर अंसारी, फरीद मंसूरी, मोहम्मदर रजा, हाजी फराज, मोहम्मद कैफ, तौसीफ चिश्ती, रिजवान रजां, जुनैद अख्तर आदिन ने सराफा में प्रदर्शन के दौरान आपत्ति जनक बयान देने वालों पर एफआईआर की मांग की है.

वही प्रशासन द्वारा मामले की जांच कर कार्यवाही का आश्वासन दिया गया है।

Back to top button

You cannot copy content of this page