बदहवास इज़रायली टैंकों ने अपनी ही सेना पर हमला कर दिया, 5 सैनिक मारे गए

गाजा: आसमान से मौत बरसाने वाली नेतन्याहू की फौज जमीन पर बदहवास हो रही है। गाजा में जमीनी युद्ध के दौरान हमास की इतनी दहशत है कि अब इसराइली बदहवास होकर एक दूसरे पर ही फायरिंग कर रहे हैं।
गाजा में इजरायली टैंकों द्वारा अपनी ही सेना पर की गई गोलीबारी में 5 सैनिकों को मौत हो गई।
विदेशी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उत्तरी गाजा में निर्दोष फिलिस्तीनियों को शहीद करने वाले इजरायली सैनिकों को उनके ही टैंकों ने निशाना बनाया था। एक इसराइली टैंक ने एक इमारत पर फायरिंग की जिसमे 5 इज़रायली सैनिक मारे गए।
गाजा के रिहायशी इलाकों में इजरायली सेना के हमलों में 24 घंटे में 40 से ज्यादा फिलिस्तीनी शहीद हो गए हैं. संयुक्त राष्ट्र का कहना है कि इजराइल ने युद्ध को गाजा के 78 फीसदी हिस्से तक बढ़ा दिया है, जबकि विश्व खाद्य कार्यक्रम के पास गाजा में कुछ ही दिनों का भोजन और ईंधन बचा है.
उधर, उत्तरी इजरायल में हिजबुल्लाह ड्रोन हमले में 5 इजरायली सैनिक घायल हो गए। पिछले साल अक्टूबर से गाजा पर इजरायली हमलों में शहीद होने वाले फिलिस्तीनियों की संख्या 35 हजार से ज्यादा हो गई है.