JabalpurMadhya PradeshNews

एमपी बोर्ड का रिजल्ट जारी, मुस्लिम समाज ने बढ़ाया जबलपुर का मान, मॉडल हाई स्कूल की शैजाह फातिमा ने प्रदेश मे तीसरा, तो स्प्रिंग डे स्कूल के मोहम्मद अशहद ने छठा मकाम हासिल किया….

मंगलवार की सुबह मुस्लिम समाज के लिए एक तारीखी दिन रहा जहां माध्यमिक शिक्षा मंडल बोर्ड भोपाल द्वारा जारी किए गए दसवी तथा बारहवी बोर्ड परीक्षाओं के रिजल्ट में कक्षा दसवीं के प्रदेश टॉपर्स की टॉप 10 सूची में जबलपुर के दो होनहार छात्र छात्राओं ने बाजी मारकर जबलपुर का नाम रोशन कर दिया।

एमपी बोर्ड द्वारा मंगलवार को शाम 5 बजे रिजल्ट जारी होना था। पर बोर्ड ने इसमें संशोधन करते हुए सुबह 10 बजें के करीब ही रिजल्ट जारी कर दिया। एमपी बोर्ड द्वारा जारी रिजल्ट के अनुसार कक्षा दसवी कें 76.42 प्रतिशत तो वही कक्षा 12 वी कें 64.48 प्रतिशत छात्रो ने कामयाबी हासिल की।

पर इस बोर्ड द्वारा जारी इस रिजल्ड में सर्वाधिक खुशी जबलपुर के मुस्लिम समाज में देखने को मिली क्योंकी इस बार कक्षा दसवीं के टॉप 10 में से 2 टॉपर्स जबलपुर से निकलें और यह दोनो ही मुस्लिम समाज से रहें।

विज्ञापन

जहां बात करें मॉडल हाई स्कूल की छात्रा शैजान फातिमा की तो उन्होने कक्षा दसवी की परीक्षा में 500 अंको में से 497 अंक लाकर कमाल ही कर दिखाया। शैजान 497 अंको के साथ जबलपुर में पहले पायदान में रही तो वही उन्होने प्रदेश के टॉप 10 में तीसरे स्थान पर जगह बनाई।

तो वही जबलपुर के स्प्रिंग डे स्कूल के छात्र मोहम्मद अशहद ने भी 500 में से 495 अंको के साथ जबलपुर मे दूसरे तो प्रदेश में छठे पायदान पर रहें। अशहद की इस कामयाबी से परिवार में खुशी की लहर है। वही अशहद की इस कामयाबी के बाद घर में मुबारकबाद देने वालो का ताता लगा हुआ है।

शैजान फातिमा से जब इसके बारें में पूछा गया तो उन्होने इसका श्रेय अपने माता पिता सहित अपने शिक्षकों व स्कूल को दिया। शैजान ने बताया की वो शुरु से ही एग्जाम को लेकर हर चीज मेंटेन रख रही थी उन्होने रीविजन पर ज्यादा फोकस किया वही उन्होने बतया की जब उनके एग्जाम समाप्त हुए तबसे ही शैजान को अपने आप पर पूरा विश्वास था और उन्हे लग रहा था की वह टॉप करने में कामयाब हो जाएगी और परिणामों के दिन शैजान की मेहनत रंग लाई और वो ऐसे करने में कामयाब भी हुई। वही जब शैजान से उनके फयूचर को लेकर सवाल किया गया तो उन्होने बताया की शुरु से ही वो डाक्टर बनना चाहती है। उनका ख्वाब डॉक्टर बनने का है जिसके लिए वो आगे नीट की परीक्षा देंगी। वही शैजान की इस कामयाबी पर उनके पिता मशकूर अहमद भी काफी खुश दिखे उनके उन्होने कहा कही उन्हे अपनी बेटी पर गर्व है शैजान के पिता ने आगे कहा की उनकी बेटी शैजान फातिमा ने अपनी कड़ी मेहनत के दम पर ये मकाम हासिल किया है।

वही इसके अलावा कक्षा 12वी में पनागर के शासकीय स्कूल की कहकहशा अंजुम 474 अंको व शाजिया फातिमा शानदार 498 अंको के साथ अपने अपने संकायो की टार्पस लिस्ट में जगह बनानें मे कामयाब रही।

बतातें चले की यह पहला मौका नही है जब जबलपुर मे मुस्लिम समाज के छात्र छात्राओं ने ऐसा कमाल किया हो इसके पहले भी वर्ष 2019 में मॉडल हाई स्कूल की कला संकाय की छात्रा मोहरिया निवासी सदफ हुसैन ने प्रदेश में दूसरा स्थान तथा जबलपुर मे पहला स्थान प्राप्त किया था। वही वर्ष 2020 में आनंद नगर निवासी नावेद खान, तो वर्ष 2024 में इमरान अहमद ने इसी तरह जिला टॉप करते हुए प्रदेश सूची में जगह बनाई थी।

Back to top button

You cannot copy content of this page