JabalpurMadhya PradeshNews

मोतीनाला इलाके में प्रापर्टी डीलर पर चाकू से हमला, विवादित संपत्ती की ब्रिकी को लेकर चल रहा था विवाद….

बीती शाम हनुमानताल थाना अंतर्गत मोतीनाला इलाके में उस वक्त सनसनी फैल गई जब मोटर साईकिल में आए दो युवकों ने एक व्यक्ति पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। जिससे वो व्यक्ति बुरी तरह से घायल हो गया जिसके बाद उसें उपचार हेतु मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां अब उसकी हालत सामान्य है तो वही इस मामलें पर पुलिस ने भी प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही शुरु कर दी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार यह हमला माढ़ोताल थाना अंतर्गत समदड़िया ग्रीन सिटी निवासी प्रतीक उर्फ प्रिंस जैन के उपर हुआ। सूत्रो की मानें तो प्रिंस प्रापर्टी से सबंधित काम करते है। बीते दिनो प्रिंस द्वारा किसी विवादित जमीन का सौंदा किया गया था इसको लेकर ही प्रिसं का विवाद चल रहा था जिसके चलतें उन पर बीती रात मातीनाला पानी की टंकी के समीप यह हमला हुआ। प्रिंस किसी काम के सिलसिलें में मोतीनाला आए हुए थे तभी उन पर दो युवको द्वारा चाकू से हमला कर दिया गया जिसमें वो घायल हो गए।

प्रिसं के अनुसार उन पर यह हमला जुबैर व खान साहब नामक व्यक्ति ने किया है। प्रिसं ने बताया है की आरोपियों ने उस पर विवादित जमीन की ब्रिकी का आरोप लगाया और गाली गलौज शुरु करते हुए चाकू से हमला कर दिया जिसके बाद दोनो ही आरोपी मौके से फरार हो गए।

Advertisement

वही इस पूरे मामलें में हनुमानताल पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश कर दी है।

Back to top button

You cannot copy content of this page