जबलपुर पहुचें डिप्टी सीएम देवड़ा का विवादित बयान, देश और सेना को बताया पीएम के चरणो में नतमस्तक…..

मध्यप्रदेश सरकार में मंत्री विजय शाह का कर्नल सोफिया कुरैशी पर दिए विवादित बयान का मामला अभी शांत भी नही हुआ था की शुक्रवार को जबलपुर पधारे प्रदेश के डिप्टी सीएम ने एक और ऐसा विवादित बयान दे दिया जिसको लेकर अब बखेड़ा खड़ा हो गया है। विजय शाह के बयान के बाद भाजपा वैसे ही विरोधियो के निशाने पर थी की डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा के बयान ने भाजपा के लिए और परेशानी खड़ी कर दी है।
प्रदेश के डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा शुक्रवार के दिन अपने प्रभार क्षेत्र जबलपुर के दौरे पर थे जहां एक कार्यक्रम के दौरान बोलते हुए उन्होने ऐसा बयान दे दिया जिसको लेकर अब विवाद शुरु हो गया है। दरअसल जगदीश देवड़ा अपने संबोधन में ऑपरेशन सिंदूर को लेकर अपनी बात रख रहे थे इसी दौरान जगदीश देवड़ा ने कहा की “पूरा देश और सेना प्रधानमंत्री के चरणो में नतमस्तक है।
इस बयान के बाद एक बार फिर विपक्ष को भाजपा को घेरने का मौका मिल गया जिसके बाद बिना वक्त गवांए कांग्रेस समेत अन्य सभी विपक्षी दल भाजपा पर आक्रामक हो गए। कांग्रेस ने इसे सेना का अपमान बताया है।
वही इस मामले में जगदीश देवड़ा ने सफाई पेश करते हुए जबान फिसलने की बात कही है उनका कहना है की वह बोलना कुछ और चाह रहे थें पर उनके बयान को तोड़-मरोड़कर पेश किया जा रहा है।
हालंकि डिप्टी सीएम भले ही अब कितनी ही सफाई दें पर उनके इस बयान के बाद एक नए बवाल ने जन्म ले लिया है। जिससे भाजपा के लिए परेशानी खड़ी होना तय है अब देखना होगा की पहले ही मंत्री विजय शाह के बयान के बाद परेशानियो में घिरी भाजपा इस बार इस विवाद से कैसे निपटती है।