JabalpurMadhya PradeshNews

 ई-रिक्शा चुराने वाले दो चोर पुलिस के हत्थे चड़े, चोरी हुए 5 ई-रिक्शा जब्त…..

जबलपुर की गोरखपुर थाना पुलिस ने ई रिक्शा चोरी करने वाले दो चोर भाईयो को गिरफतार किया है जिनके पास से पुलिस ने 5 ई रिक्शे भी जब्त किए है।

 गोरखपुर थाना पुलिस को उस वक्त बड़ी कामयाबी हाथ लगी जब वाहन चोरी करने वाले दो चोर भाई पुलिस के हत्थे चड़े। दरअसल शहर के अलग अलग थानों से निरंतर वाहन चोरी की घटनाएं निकल कर सामने आ रही थी जिसके बाद पुलिस प्रशासन भी इन घटनाओं को देखते हुए एक्टिव हुआ और कार्यवाही शुरु की जिसके तहत गोरखपुर पुलिस ने दो चोरो को गिरफतार किया। जहां गिरफतारी के बाद जब पुलिस ने दोनो ही आरोपियों से पूछताछ शुरु की तो इन चोरो द्वारा 5 ई रिक्शे चोरी किए जाने की बात निकल कर सामनें आई।

पुलिस की पुछताछ में दोनो आरोपियों ने 5 ई रिक्शा चोरी करने की बात कबूल की है जहां उन्होने 4 ई रिक्शे गोरखपुर क्षेत्र तो 1 ई रिक्शा सिविल लाईन क्षेत्र से चोरी किए थे।

विज्ञापन

गिरफतार आरोपियों की पहचान घमापुर बेलबाग निवासी बलराम यादव(24 वर्ष) व राम यादव(21 वर्ष) के रुप में हुई है।

विज्ञापन
Back to top button

You cannot copy content of this page