
बिजनेस अकाउंटिंग एंड एडमिनिस्ट्रेशन की दुनिया में अपना नाम बनाउंगी. यह कहना है फौजिया सिद्दीकी का जिन्होने कक्षा 12वी में कॉमर्स स्ट्रीम से शानदार कामयाबी अपने नाम की है।
छुटटू मियां की तलैया इमाम बाडे के सामने रहने वालें जनाब अशरफ सिद्दीकी और शबाना सिद्दीकी की बेटी फौजिया सिद्दीकी ने हायर सेकेंडरी एग्जामीनेशन में 73 प्रतिशत से ज्यादा नंबरो से कामयाबी हासिल की है। उन्होने बिजनेस स्टडी में सर्वाधिक 94 अंक हासिल कर बता दिया की मुस्लिम लड़किया न सिर्फ बिजनेस स्टडी मे अच्छा प्रदर्शन कर सकती है बल्कि अब वह अपने दम पर बिजनेस के क्षेत्र मे बड़ा मकाम भी हासिल कर सकती है और अपने स्टार्टअप को भी नई उड़ान दे सकती है।
फौजिया कहती है की इस शानदार प्रदर्शन के बाद वह सीए की तैयारी करेंगी।
अंजुमन इस्लामिया हाई सेंकडरी स्कूल जबलपुर की छात्रा फौजिया को इंग्लिश में 79, हिंदी में 70, इंफॅारमेटिक प्रैक्टिस में 68 व बुक कीपिंग एंड अकाउटेंसी में 57 अंक मिलें है।
फौजिया सिद्दीकी की शानदार कामयाबी से पूरे परिवार में खुशी का माहौल है। परिवार को उम्मीद है की फौजिया इसी मेहनत के साथ आगे भी पढ़ाई करेंगी और कामयाबी हासिल कर घर परिवार व समाज का नाम रौशन करेंगी।