JabalpurMadhya PradeshNews

हथियारों से लैस बदमाशों ने युवक पर किया हमला, इलाज के दौरान युवक मौत….

शहर के रांझी थाना अंतर्गत सर्रापीप इलाके के पास देर रात उस वक्त दहशत का माहौल बन गया जब चाकू तलवारो जैसे हथियारों से लैस चार युवकों ने इलाके के एक व्यक्ति पर हमला कर दिया साथ ही बीच बचाव करने आए लोगो को भी अपना निशाना बनाया। जहां इन बदमाशों के हमले से गंभीर रुप से घायल हुए युवक की मौत हो गई तो वही बीच बचाव करने आंए दोनो युवकों को भी चोटे आई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार यह हमला बीते शनिवार को देर रात 3 बजे के आस पास हुआ। जिसमें 4 हथियार लैस बदमाशों ने पुरानी रंजिश के चलतें सर्रापीपर इलाके के एक युवक को मौत के घाट उतार दिया आरोपियों ने युवक को घर से बाहर निकालकर इतनी बुरी तरीके से पीटा की इलाज के दौरान ही उसकी मौत हो गई। मृतक युवक की पहचान सर्रापीपर गांव निवासी सुमित चौधरी के रुप में हुई है।

वही इस घटना के बाद पुलिस प्रशासन पर भी सवाल खड़े हो रहे है। सुमित के परिवारजनों का आरोप है की इस घटना के पहले लगभग सप्ताह भर पूर्व भी उनके घर पर बदमाशों ने बम फेंक कर हमला किया था। जिसकी शिकायत करने वह पुलिस थाने भी गए थे पर पुलिस ने उस घटना पर कोई कार्यवाही नही की परिवारजन का कहना है की अगर पहले ही इन आरोपियों पर कार्यवाही की गई होती तो सुमित आज जिंदा होता।

विज्ञापन

हालंकि अब सुमित की हत्या के बाद पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट चुकी है। वही सुमित के परिजनों ने हेंमत तिवारी, मार्टिन अन्ना, मनोज तिवारी व अभिषेक फ्रांसिस नामक युवकों पर संदेह जताया है। क्योकी सुमित के परिजन इस घटना के प्रत्यक्षदर्शी भी है ऐसे में पुलिस इन्हे ही आरोपी मानकर तलाश कर रही है। फिलहाल पुलिस ने कुछ संदिग्धों को भी हिरासत में लिया है जिनसे पूछताछ की जा रही है।

वही सुमित की मौत के बाद पूरे परिवार में मातम सा छा गया है जहां परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। परिवार पुलिस प्रशासन से आरोपियों की गिरफतारी व  न्याय की मांग कर रहा है।

विज्ञापन
Back to top button

You cannot copy content of this page