JabalpurMadhya PradeshNews

बरगी डैम में लापता शहाबुद्दीन: दो दिन से रेस्क्यू जारी, मासूम बेटियों की आंखों में अब भी उम्मीद

अमखेरा निवासी शहाबुद्दीन अंसारी बरगी रिसोर्ट के समीप पिकनिक मनाते हुये लापता. दो दिन बाद भी नहीं लगा सुराग. बरगी पुलिस, एसडीआएफ, होमगार्ड का रेस्क्यू अभियान जारी है.

6 साल की मासूम मासफा अपनी 4 साल की छोटी बहन नादिरा के साथ दरवाजे पर बैठी है इस इंतेजार में की उसके अब्बू (शहाबुद्दीन ) आईसक्रीम लेकर आ रहे हैं. शहाबुद्दीन की बीवी गुलनार अपने 1.5 के साल के बेटे जियाफ को गोद में लिये रो रही है… डर सहमे दिल के साथ दुआ कर रही है की काश कोई आकर कह दे की उसके शोहर मिल गये हैं.

रविवार दोपहर बरगी डैम के रिसोर्ट के समीप दोस्तों के साथ पिकनिक मनाते हुये बरगी डैम में डूबे अमखेरा तालाब निवासी 33 साल के शहाबुद्दीन का अब तक कोई पता नहीं चला है. सोमवार को पूरा दिन रेस्क्यू आपरेशन चला लेकिन सिराजुद्दीन नहीं मिला. कल सुबह मंगलवार को फिर तलाश शुरु होगी.

गौरतलब है कि गोहलपुर खजरी रोड पर अमखेरा तालाब के पास रहने वाले सिराजुद्दीन अंसारी के बेटे शहाबुद्दीन गत रविवार की दोपहर 2 बजे अपने दोस्तों के साथ बरगी डैम पिकनिक मनाने गये थे. लेकिन नहाने के लिये आगे बढ़े और गहरे पानी की चपेट में आ गये और डूबने लगे, जबतक दोस्त कुछ समझ पाते वो बहाव के साथ दूर निकल गये.

दोस्तों ने स्थानीय थाने और परिजनों को फोन किया. किसी तरह रेस्कयू अभियान शुरु हुआ, जो अंधेरा होने तक चलता रहा, लेकिन शहाबुद्दीन का कोई पता नहीं चला. सोमवार के दिन सुबह फिर से रेस्कयू आपरेशन शुरु हुआ. बरगी पुलिस, एनडीआरएफ, होमगार्ड और स्थानीय गोताखोरों की संयुक्त टीम ने शहाबुद्दीन की तलाश शुरु की. सोमवार को भी शाम 5 बजे तक रेस्क्यू आपरेशन चला, लेकिन शहाबुद्दीन को काई पता नहीं चला. अब आज मंगलवार को सुबह फिर से रेस्क्यू अभियान शुरु होगा.

विज्ञापन

सिराजुद्दीन की तलाश में परिजन दिन रात घटना स्थल पर हैं. अब उम्मीद कम हैं लेकिन सब यही दुआ कर रहे हैं की शहाबुद्दीन सही सलामत मिल जाए.

Jabalpur Baz

बाज़ मीडिया जबलपुर डेस्क 'जबलपुर बाज़' आपको जबलपुर से जुडी हर ज़रूरी खबर पहुँचाने के लिए समर्पित है.
Back to top button

You cannot copy content of this page