
जरुरतमंदो को अच्छा व सस्ता इलाज मिले यही मेरी कोशिश होगी यह कहना है सायरा बानो का जिन्होने कक्षा 12वी में बायोलॉजी सब्जेक्ट में शानदार कामयाबी अपने नाम की है।
सुब्बाशाह आनंद नगर मे रहने वालें जनाब अबरार हुसैन और शबनम अफरोज की बेटी सायरा बानो ने हायर सेकेंडरी एग्जामीनेशन में 86 प्रतिशत से ज्यादा नंबरो से कामयाबी हासिल की है। उन्होने उर्दू में सर्वाधिक 97 व बॉयोलॉजी मे 93 अंक हासिल कर बता दिया की मुस्लिम लड़किया अगर उर्दू में शानदार प्रदर्शन कर सकती है तो साथ ही वो दूसरी ओर बॉयोलॉजी जैसे कठिन विषय में भी कमाल करके दिखा सकती है। सायरा इसकी एक बहुत बड़ी मिसाल है ।
इस शानदार प्रदर्शन के बाद सायरा बानो एमबीबीएस करने का इरादा रखती है सायरा कहती है की वो जरुरतमंदो तक अच्छा व सस्ता इलाज मुहैया कराकर इंसानी खिदमत को अंजाम देंगी।

दर्शगाह इस्लामियां हायर सेंकडरी स्कूल अंसार नगर गोहलपुर जबलपुर की छात्रा सायरा बानो को उर्दू मे 97, बॉयोलॉजी में 93, फिजिक्स में 83 तो इंग्लिश में 82 अंक मिलें है।
सायरा बानो की सफलता से पूरा परिवार खुश है खासकर सायरा के दादा मो. अकबर अंसारी अपनी पोती की इस कामयाबी पर सबसे ज्यादा खुश है। सायरा के दादा जनाब अकबर साहब का कहना है की उन्हे सायरा पर फख्र है उसने अपनी मेहनत से कामयाबी हासिल कर हमे फख्र महसूस कराया है । परिवार को उम्मीद है की सायरा बानो इसी मेहनत के साथ आगे भी पढ़ाई करेंगी और एक अच्छा मकाम हासिल कर अपने माता पिता का नाम रौशन करेंगी।