
मै टीचर बनूंगी मै समाज को तालीम देने का काम करुंगी.. आने वाले कल को रौशन बनाने में अपना योगदान दूंगीं. यह कहना है उजमा बानो का जिन्होने कक्षा 10 वी में शानदार कामयाबी हासिल की है।
मक्का नगर गली नम्बर 7 में रहने वालें जनाब मोहम्मद रमजान और शाहीन बानों की बेटी उजमा बानो ने 10 वी बोर्ड के इम्तिहान में 86 प्रतिशत से ज्यादा नंबरो से कामयाबी हासिल की है। उन्होने मैथ्स व इग्लिश में सर्वाधिक 92-92 अंक हासिल कर बता दिया की एज्यूकेशन फील्ड में मुस्लिम छात्रांए भी अब किसी से पीछे नही रहने वाली है।
उजमा कहती है की अब वह आगे की पढ़ाई भी इसी तरह कड़ी मेहनत और लगन से कर कक्षा 12 वी में इसी तरह की कामयाबी हासिल करेगी और आगे चलकर टीचर बनेगी ताकि वह लोगों को शिक्षित कर सकें।
बेथल मिशन स्कूल जबलपुर की छात्रा उजमा बानो को संस्कृत में 88, हिंदी में 81 व सोशल साइसं में 79 अंक मिलें है।
उजमा की शानदार कामयाबी पर उनके दादा मो. रहीम व चाचा मो. इमरान ने उन्हे मुबारकबाद दी है साथ ही बेटी की इस कामयाबी से परिवार में खुशी की लहर है।