हाई स्कूल में मोहरिया के आसिफ नवाज ने हासिल किये 81 फीसद मार्क्स: डॉक्टर बनकर करेंगे जरूरतमंदों का इलाज

समाज के हर वर्ग को इलाज यकीनी बनाउंगा, जरूरतमंदों की खिदमत करूंगा, मैं डॉक्टर बनूंगा. यह कहना है आसिफ नवाज मंसूरी का जिन्होने कक्षा 10 वी में शानदार कामयाबी हासिल की है।
राजीव नगर मोहरिया में रहने वालें जनाब अयाज अहमद और शमीमा खातून के बेटे मोहम्मद आसिफ नवाज मंसूरी ने 10 वी बोर्ड के इम्तिहान में 81 प्रतिशत से ज्यादा नंबरो से कामयाबी हासिल की है। उन्होने उर्दू व इग्लिश में सर्वाधिक 84-84 अंक हासिल किए है।
आसिफ कहते है की अब वह आगे नीट एग्जाम की तैयारी करेंगे जिसके बाद वह एमबीबीएस कर डॉक्टर बनेंगे ताकि वह जरुरतमंद लोगो तक अच्छी स्वास्थ सुविधा पहुचां सकें।
आसिफ को गणित में 82, हिंदी में 80 व सोशल साइसं में 79 अंक मिलें है।
आसिफ की शानदार कामयाबी से परिवार में खुशी का माहौल है। परिवार को उम्मीद है की आसिफ इसी मेहनत के साथ आगे भी पढ़ाई करेंगा और अपना डॉक्टर बनने का सपना पूरा कर परिवार का नाम रौशन करेंगा।