आनंद नगर के फैज अहमद 12 वीं हासिल किये 83 प्रतिशत नम्बर डॉक्टर बनकर करेंगे इंसानियत की खिदमत

हर जरुरत मंद तक आसानी से इलाज पहुचं सके यही मेरी कोशिश होगी इसके लिए मै डॉक्टर बनूंगा। यह कहना है फैज अहमद का जिन्होने सीबीएसई बोर्ड से कक्षा 12वी बॉयोलॉजी में शानदार प्रदर्शन करते हुए कामयाबी हासिल की है।
आनंद नगर पानी की टंकी के पास रहने वालें जनाब शकील अहमद और शकीला आरा के बेटे फैज ने हायर सेकेंडरी एग्जामीनेशन में 83 प्रतिशत से ज्यादा नंबरो से कामयाबी हासिल की है। उन्होने सीबीएसई बोर्ड से कक्षा 12 वी पास की है जहां उन्हे इंग्लिश में सर्वाधिक 92 नंबर मिले है।
फैज कहते है की वह शुरु से ही डॉक्टर बनना चाहते थे और उन्होने इसे ही ध्यान में रखकर अपनी पढ़ाई की और ऐसा करते हुए वह अच्छे नंबर लाने में कामयाब हुए फैज आगे एमबीबीएस कर डॉक्टर बनेंगे।
लिटिल किंगडम स्कूल अमखेरा जबलपुर के छात्र फैज को फिजिक्स में 90, कैमिस्ट्री में 82, बॉयलॉजी मे 76 व फिजिक्स मे 75 अंक मिलें है।
फैज अहमद की इस शानदार कामयाबी से पूरे परिवार में खुशी का माहौल है। परिवार को उम्मीद है की फैज इसी मेहनत के साथ आगे भी पढ़ाई करेंगे और एक दिन जरुर डॉक्टर बनेंगे।