बेमिसाल बेटियां सीरीज : CBSE 12 वीं क्लास में गोहलपुर की रिमशा ने हासिल किये 95 फीसद मार्क्स.. वैज्ञानिक बनकर बनाएंगी दुनियाभर में पहचान

वैज्ञानिक बनकर करुंगी नए अविष्कार करूंगी, उन टापिक्स पर रिसर्च करूंगी, जिससे देश और समाज का भला हो सके. रिमशा अंजुम अंसारी का जिन्होने कक्षा 12वी CBSE में बायोलॉजी सब्जेक्ट में शानदार कामयाबी अपने नाम की है।
नगीना मस्जिद के पास गोहलपुर मे रहने वालें जनाब महबूब अहमद और शकीला अंजुम की बेटी रिमशा अंजुम ने CBSE हायर सेकेंडरी एग्जामीनेशन में 95 प्रतिशत से ज्यादा नंबरो से कामयाबी हासिल की है। उन्होने बॉयोलॉजी व बॉयोटेक्नालॉजी जैसे कठिन विषयों में सर्वाधिक 98-98 अंक हासिल कर अपनी काबिलियत साबित की है।
रिमशा वैज्ञानिक बनना चाहती है वह कहती है की वह वैज्ञानिक बनकर नई नई तकनीके खोजेंगी वह नए नए अविष्कार करेंगी ऐसे अविष्कार जिनसे की समाज का व देश का भला हो सकें।
केंद्रीय विघायल जबलपुर की छात्रा रिमशा को केमिस्ट्री में 96, फिजिक्स में 92 व इंग्लिश में 90 अंक मिलें है।
रिमशा की इस शानदार कामयाबी से पूरे परिवार में खुशी का माहौल है। परिवार को उम्मीद है की रिमशा इसी मेहनत के साथ आगे भी पढ़ाई करेंगी और एक दिन वैज्ञानिक बनकर घर परिवार समाज का नाम रौशन करेंगी ।