Advertisement
Advertisement
Dunia

इस्माईल हनिया की शहादत से फलस्तीन की आजादी का आंदोलन और मजबूत होगाः जमाअते इस्लामी हिन्द

सैयद सआदतुल्लाह हुसैनी ने हमास नेता इस्माइल हनियेह की शहादत पर दुख का इजहार किया है

हिन्दुस्तान के प्रमुख इस्लामी संगठनों में शुमार जमात ए इस्लामी हिन्द ने हमास के लीडर इस्माईल हनियेह की शहादत पर दुख का इजहार करते हुये, भारत सरकार इस खुली बर्बरता और अंतरराष्ट्रीय कानूनों के घोर उल्लंघन के खिलाफ कड़ी आवाज उठाने और गाजा में चल रहे नरसंहार के प्रयासों को रोकने के लिए प्रभावी राजनयिक कदम उठाने की पुरजोर मांग की।

जमात-ए-इस्लामी हिंद के राष्ट्रीय अध्यक्ष सैयद सआदतुल्लाह हुसैनी ने हमास नेता इस्माइल हनियेह की शहादत पर दुख का इजहार किया है और इसे इज़राइल की एक और आतंकवादी हरकत करार दिया है। अमीर जमात ने याद दिलाया कि इज़राइल ने हजारों नागरिकों को मार डाला है और गाजा की नागरिक आबादी को क्रूर बमबारी और नरसंहार का शिकार बनाया है।

विज्ञापन
File Photo

पहले इस्माइल हनियेह के परिवार के कई सदस्य एक साथ शहीद हो गए और अब खुद फिलिस्तीन के पूर्व प्रधान मंत्री को किसी तीसरे देश की राजनयिक यात्रा के अवसर पर निशाना बनाया गया ह। यह शर्मनाक घटियापन नेतन्याहू के आतंकवादी शासन से ही मुम्किन है। इस कायरतापूर्ण जालिमाना हरकत से इज़राइल ने एक बार फिर स्पष्ट कर दिया है कि उसे अमन के कयाम में कोई दिलचस्पी नहीं है।

Read More: हमास चीफ इस्माइल हानियेह ईरान में इजरायली हमले में शहीद हो गए

अपने बयान में अमीर जमात ने फ़िलिस्तीनी लोगों के साथ एकजुटता का इजहार किया और कहा कि दुनिया के सभी मुसलमान और सभी धर्मी लोग अपना दुःख साझा करते है। उन्होंने कहा फ़िलिस्तीनी लोगों का इतिहास कुरबानी और शहादत का है। यह वह इतिहास है जिससे दुनिया भर के सभी लोग हौसला लेते हैं। इस्माइल हानिया की शहादत से इस इतिहास में एक नया महान सबक जुड़ गया है।

विज्ञापन

अमीर जमात ने कहा शहादत से आंदोलनों की ताकत खत्म नहीं होती, बल्कि उन्हें नई ताकत और जोश मिलता है। हमारा मानना ​​है कि शहीद इस्माइल हनियेह की शहादत फिलिस्तीनी आजादी आंदोलन को और मजबूत करेगी और मजलूम फिलिस्तीनी लोगों की आजादी और हक की बहाली का एक रास्ता बनेगी।

Read More: इस्माइल हनियेह की हत्या का बदला लेना तेहरान का फर्जः आयतुल्लाह खामनाई

वहीं इस मौके पर जमआते इस्लामी ने भारत सरकार से इस खुली बर्बरता और अंतरराष्ट्रीय कानूनों के घोर उल्लंघन के खिलाफ कड़ी आवाज उठाने और गाजा में चल रहे नरसंहार के प्रयासों को रोकने के लिए प्रभावी राजनयिक कदम उठाने की पुरजोर मांग की।

Back to top button

You cannot copy content of this page