JabalpurMadhya PradeshNews

कटंगी के नफीस इंसाफ के लिए जबलपुर एसपी ऑफिस पॅहुचें, कहा- 181 पर की शिकायत वापस लेने टीआई मैडम बना रही दबाव, दूसरे मामले में फंसाने की दे रही धमकी…..

इंसाफ पाने के लिए इंसान हर जतन करता है पर कई बार उसें इसांफ तो नही मिल पाता उल्टा उसके सर कोई नई मुसीबत आ जाती है ऐसी ही एक मुसीबत इस वक्त कटंगी के मों. नफीस पर आई है। नफीस का आरोप है की कंटगी थाना प्रभारी मैडम सीएम हेल्प लाईन में की गई शिकायत वापस लेने का दबाव बना रही है साथ ही ऐसा न करने पर दूसरे मामलें में फसानें की धमकी भी दे रही है। नफीस ने बताया की पिछले दिनो टीआई मैडम ने उनसे मोबाइल पर भी अभद्र तरीके से बात की थी और धमकी दी थी जिसकी मोबाईल रिकार्डिंग उनके पास मौजूद है।

दरअसल जनवरी के महीने में नफीस की दोपहिया गाड़ी चोरी हुई थी जिसकी शिकायत करने नफीस कटंगी थाने गए हुए थे। पर वहा उनकी एफआईआर दर्ज नही की गई जिसके बाद उन्होने पूरे मामले की शिकायत सीएम हेल्प लाइन 181 पर करदी जिसके बाद से ही टीआई मैडम नफीस पर शिकायत वापस लेने का दबाव बना रही है और ऐसा न करने पर उसे दूसरे मामलें में फंसाने की धमकी दे रही है।

वही अब इस पूरे मामले की शिकायत लेकर पीड़ित नफीस जबलपुर एसपी ऑफिस पहुचं गए है जहां उन्होने टीआई मैडम द्वारा दी जा रही प्रताड़ना की शिकायत की है। एसपी ऑफिस में दी शिकायत में नफीस ने बताया है की बीते जनवरी के माह में उसका दो पहिया वाहन चोरी हो गया था, जिसकी रिपेार्ट लिखाने वो थाने गया था परंजु वहां उसकी रिपोर्ट नहीं लिखी गई। जिसके बाद उसने 181 नंबर पर इसकी कंप्लेंट कर दी। जिसके बाद थाना प्रभारी मैडम नाराज हो गईं और उन्होंने मेरे साथ अभद्र भाषा का प्रयोग किया। रिपोर्ट नहीं लिखे जाने के बाद फिर से मैंने 181 पर शिकायत की तो 19 मार्च को कटंगी थाने बुलाया गया। शिकायत होने पर टीआई ने बुरी तरह से बर्ताव किया और मेरे साथ मारपीट करते हो मोबाइल भी छुड़ा लिया।

विज्ञापन

नफीस ने आगे बताया की शिकायत के बाद जब मैं नहीं झुका तो उन्होंने कहीं से पता किया कि मेरा ओमकार नाम के व्यक्ति से पैसों का लेनदेन है। उसे थाने बुलाकर पूछा कि कितने पैसे लेने हैं तो ओमकार और उसकी पत्नी ने 14000 का लेनदेन बताया। मैंने टीआई मैडम को बताया कि उसके पास लेनदेन का कोई सबूत भी नहीं है तो उन्होंने कहा कि गवाह में दूंगी फिर उन्होंने मारपीट कर मेरा वीडियो बनाया। मजबूरी में उन्होंने जो बुलवाया मुझे कहना पड़ा। जैसे तैसे 19 मार्च को वाहन चोरी की एफआईआर दर्ज की गई, लेकिन जैसा मैंने बताया वैसे नहीं। जबकि मेरे पास पूरे सबूत थे। अब टीआई मैडम ओमकार और उसकी पत्नी द्वारा झूठी एफआईआर दर्ज करने की धमकी दी जा रही है।

हालंकि नफीस द्वारा एसपी ऑफिस में की गई शिकायत के बाद पुलिस अधिकारियों ने मामले में उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।

Back to top button

You cannot copy content of this page