National

मानकुवंर बाई कालेज सायबर क्राईम मामले में ‘कांग्रेस ने घेरा पुलिस अधीक्षक कार्यालय’ पुलिस कार्यवाही पर उठाए सवाल

जबलपुर- सायबर क्राइम के मामले जबलपुर शहर में पहले भी सामने आए हैं. लेकिन सामुहिक सायबर क्राईम का पहला मामला मानकुवंर बाई कालेज में सामने आया है. एक साथ करीब 65 छात्राओं को ब्लैकमेल करके उनसे ठगी की कोशिश के मामले ने पूरे शहर को चौंका दिया है.

मानकुंवर बाई कालेज में हुये सामुहिक सायबर क्राइम मामले में कांग्रेस का बड़ा प्रदर्शन शनिवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में हुआ. यहां विधायक लखन घनघोरिया, नगर अध्यक्ष सौरभ शर्मा, नेताप्रतिपक्ष अमरीष मिश्रा के नेतृत्व में कांग्रेस जन पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे यहां ज्ञापन सौंपा गया और कार्यवाही की मांग की गई।

इस अवसर पर दिनेश यादव, सम्मति सैनी, वकील अंसारी, मनीष चंसोरिया, गुड्डू नवी, दिनेश तामतेश्वर, रिजवान अली कोटी, अदिति अतुल वाजपई, राकेश पांडेय, मदन लारिया, प्रमेंद्र चौहान, तरुण रोहितास, रितेश नोटनानी और सभी कांग्रेस जन उपस्थित थे।

विज्ञापन

एस.पी. ऑफिस पहुंचे विधायक लखन घनघोरिया ने पुलिस की विवेचना को भी घेरे में लिया. उन्होंने कहा कि लगातार चार-पांच दिनों से छात्राओं के ऊपर घटित, इस संवेदनशील घटना में पुलिस ने अभी तक कार्यवाही तो दूर की बात, संज्ञान तक लेने की फुर्सत नहीं ।

शहर कांग्रेस अध्यक्ष सौरभ शर्मा ने कहा छात्राओं के साथ इतना संवेदनशील अपराध होना कॉलेज प्रबंधन के साथ-साथ जबलपुर पुलिस की नाकामी भी है।

कांग्रेस ने मांग की मानकुवार बाई महाविद्यालय सहित शहर के सभी कॉलेजों में एक वरिष्ठ महिला अधिकारी के नेतृत्व में टीम होना चाहिए, छात्राओं से कॉलेज कैंपस में चर्चा की जानी चाहिए, छात्राओ को भी किसी प्रकार की तकलीफ ना हो ,उनकी परेशानियों को उनके नाम नंबर गुप्त रखते हुए तत्काल दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।

Back to top button

You cannot copy content of this page