ईदुज्जुहा की तैयारियों का जायजा लेने फील्ड पर उतरे अधिकारी, टीआई व सीएसपी सहित हडडी गोदाम मैदान पहुचें एडिशनल एसपी…..

आगामी 7 जून को देश भर में ईदुज्जुहा यानी बकरीद का त्यौहार मनाया जाएगा जिसको लेकर सभी जिलों मे प्रशासन भी इसकी तैयारियों में जुट गया है। जबलपुर मे भी प्रशासन आगामी त्यौहार को लेकर तैयारियो मे जुटा हुआ है। जहां जिला पुलिस अधीक्षक व कलेक्टर जबलपुर के निर्देश के बाद जबलपुर प्रशासन एक्टिव मोड में है। बीते दिनो आगामी त्यौहारो को देखते हुए जिला कलेक्टर द्वारा जिले मे धारा 168 लगाएं जाने का आदेश जारी किया गया था तो वही अब जिला प्रशासन के प्रमुख अधिकारी तैयारियों को अन्तिम रुप देने व तैयारीयों का जायजा लेने खुद फील्ड पर उतर आए है।
इसी क्रम में आज हनुमानताल टीआई धीरज राज व सीएसपी सुनील नेमा के साथ खुद एएसपी आनंद कलादगी हनुमानताल थाना अंतर्गत हडडी गोदाम इलाके के शम्स तबरेज ग्राउंड पहुंचे जहां उन्होने ईदुज्जहा के दिन होने वाली ईद की नमाज को लेकर तैयारियों का जायजा लिया साथ ही संबधित अधिकरियों को उचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए।

दरअसल हडडी गोदाम मैदान काफी लंबे समय से विवादो के घेरे में रहा है। जहां बस्ती के कुछ स्थानीय व्यक्तियो व वक्फ मंडी मस्जिद कमेटी से जुड़े लोगो के बीच मैदान के कब्जे को लेकर कई मौको पर संघर्ष भी देखा गया और यह पहला मौका है जब हडडी गोदाम मैदान में ईद की नमाज अदा होना है। ऐसे में यह एक संवेदनशील स्थान माना जा रहा है यही वजह है की खुद एडिशनल एसपी आनंद कलादगी इसका जायजा लेने यहां पहुचे थे। जहां मंडी मस्जिद कमेटी से जुड़े शाकिर कुरैशी ने उनको मैदान की मौजूदा स्थिति व ईद की नमाज के लिए जरुरी इंताजामात के बारे में बताया जिसपर एडिशनल एसपी ने अधिकारियों को व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
