Advertisement
Advertisement
Jabalpur

अजीजुद्दीन कुरैशी साहब की बेटी अरीबा ने CBSE में किया कमाल

मुस्लिम समाज की बेटियां एमपी बोर्ड से लेकर सीबीएसई तक हर ईडब्लयूएस से लेकर क्राइस्ट चर्च स्कूल तक हर जगह कामयाबी हासिल कर रही हैं।

कामयाबी के इसी सिलसिले को आगे बढ़ाते हुये आनंद नगर निवासी मोहतरम मोहम्मद अजीजुद्दीन कुरैशी और मोहतरमा शुमायला अंजुम की बेटी अरीबा अंजुम कुरैशी ने सीबीएसई बोर्ड से 12 क्लास में 91.4 प्रतिशत नम्बर के साथ कामयाबी हासिल की है। अरीदा सेंट जोसेफ कानवेंट स्कूल की छात्रा हैं।

विज्ञापन

अरीबा ने कैमिस्ट्रि में 95, मैथ्स में 94 और फिजिक्स में 89 मार्क्स हासिल किये हैं। वहीं उन्होंने इंग्लिश में 88 और एंट्रीप्रीन्यूरशिप में 91 नम्बर हासिल किये हैं।

अरीबा की मेहनत और काबलियत से पूरे खानदान को उम्मीद है की वो एक दिन शहर और समाज का नाम पूरे देश में रौशन करेंगी।

विज्ञापन

Back to top button

You cannot copy content of this page