Advertisement
Advertisement
NationalJabalpur

8 साल की बच्ची के कातिलों का नहीं मिला सुराग   

पनागर में बीते दिनों पास के मंदिर में प्रसाद लेने निकली 8 साल की मासूम बच्ची की हत्या का मामला आज भी पूरी पनागर में गर्म है। लोग आज भी इस खौफनाक मामले की चर्चा कर रहे हैं। चर्चा और संदेह यह भी है कि मंदिर से मासूम का अपहरण कर उसके साथ दुष्कर्म के बाद उसकी हत्या की गई। पुलिस आरोपी तक पहुंचने के लिये जुटी हुई है।

पुलिस की तीन टीमें बनाई गई हैं। एक टीम परिजनों और रिश्तों से पूछताछ कर रही है, दूसरी मोहल्ला पड़ोस और उसके मार्ग के हर दुकानदार से पूछताछ में जुट हुई है। तीसरी टीत नशेड़ी गैंग और आसामाजिक तत्वों की कुंडली खंगाल रही है। एएसपी सोनाली दुबे ने बीते कई दिनों से पनागर में ही डेरा डाल लिया है। एसपी आदित्य प्रताप सिंह जांच टीम से सुबह-शाम फीडबैक ले रहे हैं। 

विज्ञापन
क्रेडिटः प्रदेश टुडे जबलपुर 1 अप्रैल 2024 पेज अंतिम पृष्ठ

चेहरे पर नाखून सिर पर घाव के निशान …

पीएम रिपोर्ट के हवाले से कहा जा रहा है कि  मासूम को गला दबाकर मारा गया है। बच्ची के पिता ने पुलिस को बताया था कि जिस समय बच्ची का शव तालाब में मिला था, तब उसके चेहरे में नाखून के निशान थे, बच्ची का सिर एक तरफ से काला पड़ चुका था, संभवत: बच्ची के सिर को जमीन मे पटका गया है। बच्ची की मां ने पुलिस को बताया कि २६ मार्च की शाम 6.30 बजे थे, रोज की तरह घर के आंगन में दीपक जलाकर पूजा कर रही थी। घर से 100 मीटर दूर साईं मंदिर में रोज की तरह पूजा हो रही है, बेटी ने कहा प्रसाद लेकर आती हूं। अकेले जाने को मना किया तो बच्ची जिद करने लगी। मैं वहीं पर खड़े होकर बेटी को मंदिर जाते हुए देखने लगी, इसी बीच मैं 2 मिनिट के लिए घर के अंदर गई और जब बाहर आई तो बेटी मंदिर में नहीं दिखी।

छतरपुर की शराब दुकान पनागर में

निपानिया सरपंच दिनेश कुशवाहा का कहना है कि २ साल पहले जब गांव के चौराहे में शराब दुकान स्थापित की जा रही थी, तब बहुत विरोध हुआ था, जिस चौराहे में शराब दुकान है, वह चार गांव को जोड़ता है। गांव में रहने वाली महिलाएं-बच्चियां इसी चौराहे से होकर गुजरती हैं। सुबह से ही यहां दारूखोरों की जमात बैठी रहती है। गांव में जो शराब दुकान खुली है उसका लाइसेंस १० किलोमीटर दूर छत्तरपुर का है।

विज्ञापन

Back to top button

You cannot copy content of this page