
जबलपुर, (ईएमएस)। रांझी के मढई स्थित मस्जिद और गायत्री बाल मंदिर का विवाद में उस वक्त नया मोड़ आ गया जब कलेक्टर ने प्रशासनिक कारण बताकर रांझी एसडीएम आर.एस. मरावी को हटाकर उनके स्थान पर ऋषभ जैन को रांझी का नया एसडीएम पदस्थ कर दिया. दरअसल कलेक्टर दीपक सक्सेना ने सोमवार की सुबह राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों के बीच पूर्व में जारी कार्य विभाजन आदेश में आंशिक संशोधन करते हुए दो अधिकारियों को नई जिम्मेदारियाँ सौंपी गई हैं।
संशोधित आदेश के अनुसार, संयुक्त कलेक्टर ऋषभ जैन को “अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) एवं अनुविभागीय दंडाधिकारी, रांझी” के पद का प्रभार सौंपा गया है। वहीं, आर.एस. मरावी, प्रभारी डिप्टी कलेक्टर को “कलेक्टर कार्यालय विविध प्रकोष्ठ” की जिम्मेदारी दी गई है।
इस प्रशासनिक फेरबदल को मड़ई स्थित व्हीकल मार्ग मस्जिद विवाद से भी जोड़कर देखा जा रहा है।
गौरतलब है कि रविवार को विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने जिला प्रशासन पर पक्षपातपूर्ण रवैया अपनाने का आरोप लगाते हुए पत्रकारवार्ता थी. वहीं सोमवार को मड़ई के व्हीकल मार्ग से सरस्वती स्कूल, बस स्टैंड तक अर्थी जुलूस निकाला था। इसके आज 15 जुलाई को जिले के सभी 41 प्रखंडों में प्रशासन के खिलाफ पुतला दहन करने की घोषणा की गई है ।