
मोहसिने आज़म मिशन, जबलपुर की तरफ़ से ख़ानकाहे अमीरे मिल्लत, मंडी मदार टेकरी में एक बाअदब और बाअसर फ्री मेडिकल हेल्थ चेकअप कैंप का इनइक़ाद किया गया। ये नेक अमल हुज़ूर अमीरे मिल्लत किछौछवी रहमतुल्लाह अलैह की साहबज़ादी, बाबा-ए-मिल्लत हज़रत सैय्यद तनवीर अशरफ़ अशरफी उल जिलानी, और सूफ़ी-ए-हिंद हज़रत सैय्यद अख़्तर हुसैन गुल अशरफी उल जिलानी की हमशीरा (बहन), और फाज़िले बग़दाद हज़रत सैय्यद हसन असकरी अशरफी उल जिलानी की वालिदा मोहतरमा के इसाले सवाब के लिए मुनअक़िद किया गया।

इस मुबारक मौके पर करीब 400 अफ़राद ने इस फ्री मेडिकल कैंप से फायदा उठाया। कैंप में हिस्सा लेने वाले लोगों का मुकम्मल सेहत का मुआइना (जाँच) किया गया और मुफ़्त में दवाएं भी तक़सीम की गईं।

मुल्क के मुख़्तलिफ़ शहरों से तिब्बी माहिरीन की शिरकत
इस हेल्थ कैंप की एक खास बात ये रही कि इसमें अपोलो हॉस्पिटल से जुड़े नामी डॉक्टर हाज़िर हुए:
- डॉ. शोभित बड़ेरिया (चेयरमैन, अपोलो हॉस्पिटल),
- डॉ. सूरज (अहमदाबाद से तआल्लुक रखने वाले),
- डॉ. तनवीर मीर (श्रीनगर से)

इन डॉक्टरों ने लोगों को मुख़्तलिफ़ बीमारियों से मुताल्लिक़ तिब्बी मशवरे दिए और फौरन इलाज के लिए दवाएं भी दीं। जांच में ब्लड प्रेशर, शुगर, ईसीजी, हड्डी, स्किन और जनरल हेल्थ से मुताल्लिक़ तमाम टेस्ट किए गए।
अवाम में ख़ुशी और ताअरीफ़
मक़ामी अवाम, ख़ुसूसन मुसलमान भाईयों और बहनों ने इस तहरीकी काम को बहुत सराहा और दुआओं से नवाज़ा। इस तंजीम की जानिब से की जाने वाली इस ख़िदमत-ए-ख़ल्क़ को इंसानियत का बेहतरीन नमूना बताया गया।
मिशन का पैग़ाम
मोहसिने आज़म मिशन के ज़िम्मेदारों ने बताया कि ये फ्री मेडिकल कैंप का मक़सद ग़रीब और ज़रूरतमंद लोगों तक मुफ़्त तिब्बी सहूलतें पहुंचाना और सेहत के हवाले से उनमें शऊर पैदा करना है। आइंदा भी ऐसे कई प्रोग्राम्स मिशन की तरफ़ से मुनअक़िद किए जाएंगे।