JabalpurNews

कचरे के ढेर पर कांग्रेस पार्षद दल का फूटा गुस्सा – शगुफ्ता उस्मानी ‘गुड्डू नबी’ ने नगर सत्ता को दी चेतावनी

Rating: 1 out of 5.

शहर की बिगड़ती सफाई व्यवस्था, जगह-जगह लगे कचरे के ढेर और डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण की नाकामी को लेकर कांग्रेस पार्षद दल ने तीखा रुख अपनाया है। नेता प्रतिपक्ष अमरीश मिश्रा की अगुवाई में हुई इस बैठक में उपनेता प्रतिपक्ष शगुफ्ता उस्मानी गुड्डू नबी ने नगर निगम और महापौर पर सीधा निशाना साधते हुए कहा कि “शहर की जनता गंदगी से त्रस्त है और नगर सत्ता सफाई रेटिंग में पांचवां स्थान पाकर उत्सव मना रही है।”

शगुफ्ता उस्मानी ने कहा कि गली-मोहल्लों में कचरा उठ नहीं रहा, नये-नये जगहों पर कचरा प्वाइंट बनते जा रहे हैं, मच्छर और बदबू से आम नागरिकों का जीवन दूभर हो गया है, लेकिन जिम्मेदार अधिकारी और सत्तापक्ष के जनप्रतिनिधि चैन की नींद सो रहे हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही सफाई व्यवस्था में सुधार नहीं हुआ तो कांग्रेस पार्षद जनहित में सख्त कदम उठाने को मजबूर होंगे।

1 अगस्त को वार्डों में होगा ‘जनसत्यापन अभियान’

बैठक में निर्णय लिया गया कि 1 अगस्त को कांग्रेस पार्षद अपने-अपने वार्डों में घर-घर जाकर जनता से शपथ-पत्र भरवाएंगे। इन शपथ-पत्रों के माध्यम से नागरिकों से पूछा जाएगा कि क्या उनके घरों से कचरा उठ रहा है या नहीं? वार्ड में सफाई व्यवस्था कैसी है?

गुड्डू नबी ने स्पष्ट कहा कि “हम जनता की आवाज़ को दबने नहीं देंगे। यदि नगर निगम और महापौर की ओर से लापरवाही जारी रही, तो वार्डों का कचरा खुद निगम के दफ्तरों और संबंधित अधिकारियों के कार्यालयों के सामने ले जाकर डालेंगे।”

विज्ञापन

कांग्रेस का हल्लाबोल

बैठक में नेता प्रतिपक्ष अमरीश मिश्रा, उपनेता प्रतिपक्ष शगुफ्ता उस्मानी गुड्डू नबी, सचेतक अयोध्या तिवारी के अलावा पार्षद मुकीमा अंसारी, कलीम खान, शफीक हीरा, संतोष दुबे पंडा, सत्येन्द्र चौबे, गुड्डू तामसेतवार, रितु यादव, एकता राहुल गुप्ता, प्रमोद पटेल, राकेश पांडे, अनुपम जैन, हर्षित यादव, अरूणा साहू और मथुरा चौधरी उपस्थित रहे।

सभी पार्षदों ने एकमत होकर यह भी मांग की कि महापौर और निगमायुक्त खुद वार्डों का निरीक्षण करें, और जहां भी कचरा नहीं उठ रहा, वहां तत्काल कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।

Jabalpur Baz

बाज़ मीडिया जबलपुर डेस्क 'जबलपुर बाज़' आपको जबलपुर से जुडी हर ज़रूरी खबर पहुँचाने के लिए समर्पित है.
Back to top button

You cannot copy content of this page