
जबलपुर, 30 जुलाई । संस्कारधानी जबलपुर इन दिनों लगातार हो रही रिमझिम बारिश की चपेट में है। पिछले 48 घंटों से बादलों का डेरा और रुक-रुक कर बरसती बूंदों ने शहर को ठंडक तो दी, लेकिन इसका सीधा असर आमजन की सेहत पर पड़ने लगा है। बुधवार को भी पूरे दिन फुहारें गिरती रहीं, जिससे गलियों और सड़कों पर जलभराव जैसी स्थिति बनी रही।
मौसम का यह बदला मिजाज अब लोगों की सेहत के लिए मुसीबत बनता जा रहा है। वायरल फीवर, सर्दी-खांसी और मलेरिया जैसे संक्रामक रोगों के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। शहर के अस्पतालों की ओपीडी मरीजों से खचाखच भरी दिखाई दे रही है। डॉक्टरों का कहना है कि बारिश के कारण जलभराव और आद्र्रता बढ़ने से बैक्टीरिया और मच्छर तेजी से पनप रहे हैं, जिससे संक्रमण फैलने की आशंका बढ़ गई है।
20 दिनों से नहीं हुए सूरज के दर्शन
जबलपुरवासियों को लगातार 20 दिनों से सूरज की एक झलक भी नसीब नहीं हुई। इस दौरान रेनकोट तक सूखने का मौका नहीं मिला, जिससे लोग लगातार गीले मौसम में रहने को मजबूर हैं। नमी का स्तर भी बेहद अधिक है – बुधवार को सुबह 98 प्रतिशत और शाम को 96 प्रतिशत आर्द्रता दर्ज की गई।
मौसम विभाग की चेतावनी: बारिश से अभी राहत नहीं
मौसम विभाग ने भी शहरवासियों को सतर्क किया है। विभाग के अनुसार, अगले 24 घंटों के दौरान भी जबलपुर सहित संभाग के विभिन्न हिस्सों में गरज चमक के साथ वर्षा की संभावना बनी हुई है। शहर में पिछले 24 घंटों के भीतर 48.1 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई। इस वर्ष 1 जून से अब तक कुल वर्षा का आंकड़ा 759.3 मिमी (29.9 इंच) पहुंच चुका है।
तापमान में गिरावट
लगातार बारिश के कारण अधिकतम तापमान गिरकर 24.5 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया है, जो सामान्य से 6 डिग्री कम है। वहीं न्यूनतम तापमान 23.0 डिग्री दर्ज किया गया, जो सामान्य से 1 डिग्री कम है।
स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर
बारिश के इस मौसम में बीमारियों के बढ़ते खतरे को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने भी सतर्कता बरतने के निर्देश जारी किए हैं। चिकित्सकों ने लोगों से अपील की है कि गीले कपड़ों में देर तक न रहें, बासी खाना न खाएं, और पानी उबालकर पिएं। मलेरिया से बचाव के लिए मच्छरदानी के उपयोग और आसपास पानी जमा न होने देने की सलाह दी गई है।
नागरिकों के लिए अलर्ट:
- बच्चों और बुजुर्गों को विशेष सावधानी की आवश्यकता
- साफ-सफाई बनाए रखें और मच्छरों से बचाव करें
- जरूरत हो तो तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में संपर्क करे