JabalpurNews

जब भुगतान ही नहीं हुआ तो भ्रष्टाचार कैसे: पाण्डेय । महापौर ने कहा हनुमानताल पर हलकी राजनीति कर रहा विपक्ष

हनुमानताल तालाब सौंदर्यीकरण को लेकर हो रहे विरोध और भ्रष्टाचार के आरोपों पर महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू एवं उत्तर मध्य विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉ. अभिलाष पाण्डेय ने प्रेस वार्ता के माध्यम से विपक्ष पर तीखा हमला बोला। दोनों जनप्रतिनिधियों ने स्पष्ट कहा कि जब अभी तक भुगतान ही नहीं हुआ, तो भ्रष्टाचार कैसे संभव है? उन्होंने इन आरोपों को भ्रामक, निराधार और सस्ती राजनीति करार दिया।

महापौर अन्नू ने कहा कि नगर निगम जबलपुर, मध्य प्रदेश सरकार के सहयोग से शहर की जल धरोहरों के संरक्षण एवं उन्हें पर्यटन स्थलों के रूप में विकसित करने का कार्य कर रहा है। हनुमानताल तालाब भी इसी कड़ी का हिस्सा है। उन्होंने कहा कि विपक्ष इन विकास कार्यों को देखकर बौखलाया हुआ है और जनता को गुमराह करने के लिए झूठे आरोपों का सहारा ले रहा है।

Advertisement

सौंदर्यीकरण पर अब तक 30 लाख के कार्य, सिर्फ़ 12.56 लाख का भुगतान

विधायक डॉ. अभिलाष पाण्डेय ने प्रेसवार्ता में बताया कि हनुमानताल तालाब के सौंदर्यीकरण हेतु 15वें वित्त आयोग और अमृत योजना के तहत करीब 2 करोड़ रुपये की स्वीकृति मिली है। अभी तक 30 लाख रुपये के कार्य पूरे हो चुके हैं, लेकिन ठेकेदार को सिर्फ 12 लाख 56 हजार रुपये (जीएसटी सहित) का भुगतान हुआ है।
“जब अभी तक पूरी राशि दी ही नहीं गई, तो भ्रष्टाचार का सवाल ही नहीं उठता,” विधायक पाण्डेय ने दोहराया।

विकास कार्यों में क्या शामिल है?

महापौर ने बताया कि हनुमानताल तालाब के आसपास डी-सिल्टिंग, फेंसिंग, एयरेटर, फाउंटेन, पौधारोपण, रिटेनिंग वॉल, घाट मेंटेनेंस, स्टोनवर्क और पेंटिंग जैसे कार्य किए जा रहे हैं। इनमें से डी-सिल्टिंग और सर्फेस ड्रेसिंग का कार्य पूर्ण हो चुका है, जबकि अन्य कार्य प्रगति पर हैं।
उन्होंने कहा कि जनवरी 2026 तक पूरा सौंदर्यीकरण कार्य पूरा कर तालाब को लोकार्पित कर दिया जाएगा।

विपक्ष से अपील – “तालाब पर हल्की राजनीति न करें”

महापौर और विधायक दोनों ने विपक्ष से अपील करते हुए कहा कि हनुमानताल तालाब जबलपुर की आस्था और संस्कृति का प्रतीक है, इस पर राजनीति करना दुर्भाग्यपूर्ण है।
“जनता को गुमराह करने के बजाय सकारात्मक सहयोग करें ताकि जबलपुर को सुंदर, स्वच्छ और समृद्ध बनाया जा सके,” उन्होंने कहा।

विज्ञापन

वार्ता में अन्य गणमान्य भी रहे मौजूद

इस प्रेसवार्ता में नगर निगम अध्यक्ष रिंकू विज, एमआईसी सदस्य विवेक राम सोनकर, दामोदर सोनी, अंशुल राघवेंद्र यादव, रजनी कैलाश साहू सहित अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित थे।

Jabalpur Baz

बाज़ मीडिया जबलपुर डेस्क 'जबलपुर बाज़' आपको जबलपुर से जुडी हर ज़रूरी खबर पहुँचाने के लिए समर्पित है.
Back to top button

You cannot copy content of this page