Advertisement
JabalpurNews

शहीद अब्दुल हमीद चौक : यौमे-आज़ादी पर ताहिर अली का पैग़ाम — ‘मुल्क के लिए सब कुर्बान’

जबलपुर। 78वें यौमे-आज़ादी के मौक़े पर पंडित मोतीलाल नेहरू वार्ड के साबिक़ पार्षद और साबिक़ सांसद नुमाइंदा सैय्यद ताहिर अली की तरफ़ से शहर के कई इलाक़ों में झंडा फहराने और बच्चों में मिठाई बाँटने के प्रोग्राम मुनअक़िद किए गए।

हर साल की तरह इस साल भी ताहिर अली ने सबसे पहले शहीद अब्दुल हमीद चौक पर क़ौमी परचम लहराया और वहां मौजूद लोगों के साथ मिलकर मिल्ली तराना पेश किया। इस मौक़े पर बड़ी तादाद में अहल-ए-मोहल्ला, ताजिर, समाजी कारकुन और बच्चे मौजूद रहे।

Baz Media WhatsApp Group Join Now
विज्ञापन

इसके बाद ताहिर अली ने आधारताल ताजिर इत्तेहाद, दावत-ए-इस्लामी मदरसा कटरा, गोहलपुर झुग्गी बस्ती, और गनी फ़ाउंडेशन ईदगाह गोहलपुर में झंडा फहराया। हर जगह बच्चों में मिठाई तक़सीम की गई और उन्हें मुल्क से मोहब्बत, मिल्ली यकजहती और क़ुर्बानी का सबक़ दिया गया।

अपने खिताब में ताहिर अली ने कहा—

“अज़ीज़ हमवतन! आइए आज इरादा करें कि हम अपने मुल्क के लिए जान देने वाले शुहदा की क़ुर्बानियों को कभी नहीं भूलेंगे। जहां भी वतन की हिफ़ाज़त के लिए हमें कोई क़दम उठाना पड़े, हम पीछे नहीं हटेंगे। मुल्क के लिए जान, माल और वक्त सब कुछ कुर्बान कर देंगे।”

विज्ञापन

उन्होंने आखिर में तमाम मुल्कवासियों को यौमे-आज़ादी की दिली मुबारकबाद पेश की और कहा कि मुल्क की तरक़्क़ी और अमन-ओ-अमान के लिए दुआ करना हर शहरी का फर्ज़ है।

Jabalpur Baz

बाज़ मीडिया जबलपुर डेस्क 'जबलपुर बाज़' आपको जबलपुर से जुडी हर ज़रूरी खबर पहुँचाने के लिए समर्पित है.
Back to top button

You cannot copy content of this page