
जबलपुर। शहर कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के जिलाध्यक्ष अशरफ मंसूरी ने जानकारी दी कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के अध्यक्ष शेख अलीम 17 और 18 अगस्त को जबलपुर प्रवास पर रहेंगे।
शेख अलीम 17 अगस्त की सुबह 8:20 बजे इंदौर से फ्लाइट द्वारा जबलपुर पहुंचेंगे और सर्किट हाउस नंबर 2 में ठहरेंगे। दोपहर 12 बजे वे जिले के अल्पसंख्यक विभाग के पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे और संगठन को मजबूत बनाने पर चर्चा करेंगे।
इसके बाद दोपहर 1 से 3 बजे तक वे ग्रामीण अध्यक्षों के साथ बैठक करेंगे। ठीक 3 बजे शहर कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग की जिला कार्यकारिणी की घोषणा एवं सम्मान समारोह का आयोजन गाज़ीबाग रद्दीचौकी स्थित स्थल पर किया जाएगा। इस दौरान जिला उपाध्यक्ष, महामंत्री, जिला सचिव एवं ब्लॉक अध्यक्षों की नियुक्तियां की जाएंगी।
शाम 6 बजे शेख अलीम मसीही समाज की बैठक में शामिल होंगे। वहीं 18 अगस्त को वे लीगल सेल की बैठक लेंगे और जिले के पदाधिकारियों से मुलाकात करेंगे।
इस अवसर पर अल्पसंख्यक जिला अध्यक्ष अशरफ मंसूरी, ताहिर खोकर, बहार अंसारी, दलवीर सिंह जस्सल, सुमन जैन और अतुल जोशफ ने सभी अल्पसंख्यक नेताओं एवं कार्यकर्ताओं से कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित रहने की अपील की है।