Advertisement
JabalpurNews

(जबलपुर) शादी से इंकार पर सिरफिरे आशिक ने 11वीं की छात्रा की हत्या, 25 दिन बाद गिरफ्तार

जबलपुर। पाटन थाना क्षेत्र के ग्राम सकरा में हुई दिल दहला देने वाली वारदात ने पूरे इलाके को दहला दिया था। 4-5 अगस्त की दरम्यानी रात में कक्षा 11वीं में पढ़ने वाली 17 वर्षीय नाबालिग छात्रा की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी। इस सनसनीखेज घटना का मास्टरमाइंड निकला सिरफिरा आशिक आखिरकार 25 दिन बाद पुलिस की गिरफ्त में आ गया है।

इस तरह दिया वारदात को अंजाम

पुलिस के अनुसार, 22 वर्षीय आरोपी राकेश रैकवार घटना वाले दिन रात करीब ढाई बजे चोरी-छिपे छात्रा के घर में घुस गया। वह अपने साथ कुल्हाड़ी लेकर आया था। कमरे में पहुंचकर उसने छात्रा को जगाया और शादी करने की जिद की। लेकिन जब छात्रा ने शादी से इंकार कर दिया, तो गुस्से में आकर राकेश ने कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ वार कर दिए। हमले में छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई।

[dflip id=”12676″ type=”thumb”][/dflip]

चीख सुनकर पहुंचे परिजन

छात्रा की चीख सुनकर परिजन कमरे की ओर दौड़े, लेकिन जब तक वे पहुंचते, बेटी खून से लथपथ जमीन पर गिर चुकी थी। परिवार ने तत्काल पुलिस को सूचना दी।

Advertisement

जांच के दौरान पता चला कि राकेश छात्रा से एकतरफा प्यार करता था। उसने पहले भी कई बार छात्रा से छेड़छाड़ की कोशिश की थी, जिसको लेकर दोनों परिवारों में विवाद हुआ था। छात्रा ने आरोपी की हरकतों की शिकायत पुलिस से करने की बात कही थी, जिससे आरोपी और अधिक आक्रोशित हो गया था।

25 दिन बाद गिरफ्त में आया आरोपी

हत्या के बाद से राकेश फरार हो गया था। पाटन पुलिस ने उसे पकड़ने के लिए लगातार दबिश दी। तकनीकी साक्ष्यों और मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस ने आखिरकार आरोपी को वारदात के 25 दिन बाद गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस की सराहनीय कार्रवाई

स्थानीय पुलिस का कहना है कि आरोपी के खिलाफ पहले भी शिकायतें दर्ज की गई थीं। अब उसे न्यायालय में पेश किया जाएगा और सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Jabalpur Baz

बाज़ मीडिया जबलपुर डेस्क 'जबलपुर बाज़' आपको जबलपुर से जुडी हर ज़रूरी खबर पहुँचाने के लिए समर्पित है.
Back to top button

You cannot copy content of this page