Advertisement
JabalpurNews

जबलपुर पुलिस को बड़ी कामयाबी : खितौला बैंक डकैती कांड का मास्टरमाइंड राजेश दास गिरफ्तार, 3 किलो सोना बरामद

जबलपुर। खितौला स्थित इसाफ स्मॉल फाइनेंस बैंक में दिनदहाड़े हुई सनसनीखेज डकैती के मास्टरमाइंड और अंतर्राज्यीय कुख्यात ‘दास गैंग’ के सरगना राजेश दास को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की गिरफ्तारी पुलिस के लिए बड़ी सफलता मानी जा रही है। उसकी निशानदेही पर खेत से करीब 3 किलो सोना और 50 हजार रुपए नकद बरामद किए गए हैं। इस कार्रवाई में पुलिस ने राजेश के सहयोगी इंद्रजीत को भी दबोच लिया, जिसने लूट का माल छिपाने में मदद की थी।

वारदात का पूरा मामला

11 अगस्त को खितौला स्थित बैंक में पांच बदमाशों ने धावा बोलते हुए 14 किलो 800 ग्राम सोने के जेवरात और लगभग 5 लाख रुपए नकद लूट लिए थे। घटना के बाद से पुलिस लगातार आरोपियों की तलाश और लूटे गए माल की बरामदगी में जुटी हुई थी।

Baz Media WhatsApp Group Join Now
विज्ञापन

इनामी बदमाश था सरगना

राजेश दास, निवासी गया (बिहार), लंबे समय से अपराध जगत में सक्रिय है और गया, जमुई, सासाराम, पुरुलिया, रायगढ़ समेत कई राज्यों में हुई दर्जनभर बैंक डकैतियों में शामिल रहा है। उसकी गिरफ्तारी पर आईजी प्रमोद वर्मा द्वारा 30 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया था।

कैसे चढ़ा पुलिस के हत्थे

एसपी सम्पत उपाध्याय ने बताया कि वारदात के बाद पुलिस की टीमें बिहार, झारखंड, उत्तरप्रदेश और राजस्थान तक भेजी गई थीं। इस दौरान गैंग का मददगार इंद्रजीत पुलिस के हत्थे चढ़ा। पूछताछ में उसने राजेश दास के छिपने के ठिकाने की जानकारी दी।

सूचना के आधार पर गया जिले के डोभी थाना क्षेत्र में तीन दर्जन से अधिक पुलिसकर्मियों की घेराबंदी में राजेश दास को दबोच लिया गया। उसकी निशानदेही पर खेत में दबा कर रखा गया सोना और नकदी बरामद हुई। पुलिस अब भी लूटे गए शेष सोने और गैंग के अन्य सदस्यों की तलाश में दबिश दे रही है।

विज्ञापन

पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका

इस ऑपरेशन में एएसपी क्राइम जितेंद्र सिंह, डीएसपी उदयभान सिंह बागरी, एसडीओपी आदित्य सिंघारिया, सीएसपी अंजुल अयंक मिश्रा, सीएसपी रांझी सतीश साहू ने सक्रिय भूमिका निभाई।

साथ ही थाना प्रभारी खितौला अर्चना सिंह जाट, अपराध थाना प्रभारी शैलेश मिश्रा, थाना प्रभारी पाटन गोपेंद्र राजपूत, थाना प्रभारी गोसलपुर राजेंद्र सिंह मर्सकोले, थाना प्रभारी घमापुर प्रतीक्षा मार्को, चौकी प्रभारी धनवंतरी दिनेश गौतम, चौकी प्रभारी रामपुर प्रभाकर सिंह परिहार, चौकी प्रभारी बस स्टैंड उप निरीक्षक जगन्नाथ यादव सहित कुल 45 पुलिसकर्मियों की टीम ने इस ऑपरेशन को अंजाम दिया।

पुलिस की बड़ी सफलता

एसपी सम्पत उपाध्याय ने कहा कि राजेश दास की गिरफ्तारी पुलिस के लिए अब तक की सबसे बड़ी कामयाबी है। इससे न केवल गैंग के बाकी सदस्यों तक पहुंचना आसान होगा, बल्कि लूटे गए शेष सोने की बरामदगी की उम्मीद भी बढ़ गई है।

Jabalpur Baz

बाज़ मीडिया जबलपुर डेस्क 'जबलपुर बाज़' आपको जबलपुर से जुडी हर ज़रूरी खबर पहुँचाने के लिए समर्पित है.
Back to top button

You cannot copy content of this page