Advertisement
JabalpurMadhya PradeshNews

खितौला बैंक डकैती: 6 गिरफ्तार, लेकिन 4 लुटेरे अभी भी पकड़ से दूर

जबलपुर । खितौला स्थित इसाफ बैंक में 11 अगस्त को हुई डकैती मामले में पुलिस को अब तक पूरी सफलता नहीं मिल पाई है। चार स्थानीय और दो बिहारी आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद भी चार आरोपी अभी तक पुलिस की पकड़ से बाहर हैं।

आईजी ने बढ़ाया इनाम

जबलपुर जोन के पुलिस महानिरीक्षक प्रमोद कुमार वर्मा ने फरार आरोपियों की गिरफ्तारी या उनकी सूचना देने वाले तथा गिरफ्तारी में सहयोग करने वालों के लिए 10-10 हजार रुपए इनाम की घोषणा की है। इससे पहले पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्याय द्वारा भी 10 हजार रुपए इनाम घोषित किया जा चुका था। इस तरह अब तक कुल 40 हजार रुपए का इनाम घोषित हो चुका है।

Baz Media WhatsApp Group Join Now
विज्ञापन

गिरफ्तार और फरार आरोपी

इस मामले में अब तक हेमराज लोधी, सोनू बर्मन, विक्की उर्फ विकास चक्रवर्ती, रहीस लोधी, इंद्रजीत सागर और राजेश कुमार दास उर्फ आकाश कुमार उर्फ पंकज को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।
वहीं, अन्य आरोपी सुनील पासवान (45), निवासी ग्राम वनाही थाना आमस जिला गया, बिहार; गोलू पासवान, निवासी बलखेरा थाना आमस जिला गया, बिहार; और बच्चू सिंह घटना के बाद से फरार हैं।

लगातार दबिश, लेकिन नाकामी

फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की कई टीमें संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही हैं, लेकिन अब तक कोई सफलता हाथ नहीं लगी है। पुलिस को उम्मीद है कि इनाम घोषित होने से फरार आरोपियों के बारे में महत्वपूर्ण सुराग मिल सकते हैं।

विज्ञापन

Jabalpur Baz

बाज़ मीडिया जबलपुर डेस्क 'जबलपुर बाज़' आपको जबलपुर से जुडी हर ज़रूरी खबर पहुँचाने के लिए समर्पित है.
Back to top button

You cannot copy content of this page