
जबलपुर। (BAZ) – शहर में एक बार फिर कम उम्र के किशोरों की खतरनाक हरकत ने समाज को झकझोर दिया। कक्षा आठवीं के मासूम छात्र पर उसके ही तीन नाबालिग दोस्तों ने सिर्फ इसलिए चाकू से प्राणघातक हमला कर दिया क्योंकि वह उनमें से एक की फुफेरी बहन से बात करता था।
रात 10 बजे बुलाकर दिया अंजाम
गोहलपुर थाना पुलिस के अनुसार 15 वर्षीय छात्र 13 सितंबर की रात करीब 10 बजे घर से निकला। उसे उसका 17 वर्षीय दोस्त कटंगा से फोन कर कजरवारा नई रोड जाट पुलिया के पास बुलाया था। वहां पहुंचने पर दोस्त पहले से ही अपने दो अन्य नाबालिग साथियों के साथ मौजूद था।
जैसे ही पीड़ित छात्र पहुंचा, दोस्तों ने उसे घेर लिया और कहा – “तुझसे कहा था मेरी बुआ की लड़की से बात मत करना, फिर भी तू नहीं माना।” इसके बाद तीनों उस पर टूट पड़े। पहले गालियां दीं और फिर हाथ-मुक्कों से बेरहमी से पीटा।
चाकू से गले पर हमला
झगड़ा बढ़ा तो 17 वर्षीय किशोर ने चाकू निकालकर आठवीं के छात्र पर हमला कर दिया और उसके गले पर वार कर दिया। घायल लड़के की हालत बिगड़ने लगी, तभी आसपास मौजूद कुछ लोगों और उसके साथियों ने बीच-बचाव किया। हमलावर तीनों वहां से भाग निकले और जाते-जाते पीड़ित को जान से मारने की धमकी भी दे गए।
अस्पताल में भर्ती, मामला दर्ज
घायल नाबालिग को तुरंत विक्टोरिया अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज जारी है। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपियों पर धारा 296, 109, 3(5) बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच शुरू कर दी है।
सोशल मीडिया और बिगड़ती मानसिकता
यह वारदात सिर्फ एक झगड़ा नहीं, बल्कि सामाजिक ताने-बाने के टूटने की गवाही है। छोटी उम्र के बच्चों में इश्कबाजी और चाकूबाजी जैसी घटनाएं समाज के लिए खतरे की घंटी हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि सोशल मीडिया और गलत संगत से नाबालिग अपराध की ओर खिंच रहे हैं। यह जिम्मेदारी अभिभावकों और