Advertisement
JabalpurNews

जबलपुर फ्लाईओवर पर पहला सड़क हादसा, नौसिखिए चालक की गलती से भिड़ीं कार और तूफान

दमोह नाका–मदन महल फ्लाईओवर पर दोपहर को अफरातफरी, कोई घायल नहीं

जबलपुर, (BAZ NEWS Network)। शहर के दमोह नाका–मदन महल फ्लाईओवर पर शनिवार दोपहर पहला सड़क हादसा हुआ। जानकारी के अनुसार, एक नौसिखिए चालक की लापरवाही के कारण तेज रफ्तार से आ रही स्विफ्ट डिजायर और सामने से आ रहे तूफान वाहन में जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसे के बाद फ्लाईओवर पर अफरातफरी मच गई और यातायात कुछ देर के लिए बाधित रहा।

हादसे का विवरण

लार्डगंज थाना के उपनिरीक्षक अशोक दुबे ने बताया कि स्विफ्ट डिजायर (एमपी 20 जेडएन 2597) तेज गति से रॉन्ग साइड में आ रही थी। इसी दौरान सामने से तूफान वाहन भी तेज रफ्तार में आ रहा था। दोनों वाहन आमने-सामने टकरा गए और जोरदार धक्का लगा।

Baz Media WhatsApp Group Join Now
विज्ञापन

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि टक्कर इतनी जोरदार थी कि आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर जमा हो गए।

चालक की गलती

स्विफ्ट कार चालक हृदेश साहनी ने पुलिस को बताया कि वह नया चालक है और उसे सही दिशा का अंदाजा नहीं था। इसी कारण कार रॉन्ग साइड में चली गई और सामने से आ रहे वाहन से टकरा गई।

नुकसान और राहत

हादसे में कोई भी व्यक्ति घायल नहीं हुआ, लेकिन दोनों वाहनों के सामने का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।

विज्ञापन

ट्रैफिक पुलिस के लिए चेतावनी

फ्लाईओवर के शुरुआती हिस्से पर ही पहला हादसा होना ट्रैफिक पुलिस और प्रशासन के लिए गंभीर चुनौती बन गया है। ट्रैफिक विशेषज्ञों का कहना है कि नौसिखियों और नए चालकों के लिए फ्लाईओवर पर स्पष्ट गाइडलाइन और चेतावनी संकेतक लगाए जाने चाहिए, ताकि भविष्य में इस तरह की दुर्घटनाओं को रोका जा सके।

Jabalpur Baz

बाज़ मीडिया जबलपुर डेस्क 'जबलपुर बाज़' आपको जबलपुर से जुडी हर ज़रूरी खबर पहुँचाने के लिए समर्पित है.
Back to top button

You cannot copy content of this page