
जबलपुर, BAZ NEWS NETWORK। पाटन थाना अंतर्गत ग्राम धनेटा सोमवार को उस समय दहल उठा जब गांव के ही 57 वर्षीय रघुवीर सिंह का शव उनकी दुकान के बाहर खून से लथपथ हालत में पाया गया। शव मिलते ही इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। ग्रामीणों ने तुरंत पाटन थाना पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुँचकर पंचनामा कार्रवाई की और शव को पोस्टमार्टम के लिए पाटन स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया। प्रथम दृष्टया यह मामला हत्या का प्रतीत हो रहा है।
रात को दुकान में ही ठहर गए थे
जानकारी के अनुसार रविवार देर रात लगभग 11 बजे रघुवीर सिंह घर पर भोजन करने के बाद रोज की तरह मेन रोड स्थित अपनी दुकान पहुंचे और बरामदे में लगे पलंग पर सो गए थे। सोमवार सुबह जब उन्होंने दुकान नहीं खोली तो आस-पास के लोगों को शंका हुई। दोपहर करीब 11 बजे कुछ ग्रामीणों ने दरवाजे पर ताला लगे होने और अंदर से कोई हलचल न होने पर आसपास देखा। तभी दुकान किनारे गली में रघुवीर सिंह खून से सने मृत पाए गए।

बेटे ने दी जानकारी
मृतक के बेटे तेज सिंह ने बताया कि रोजाना सुबह उनके पिता दुकान खोलते थे। आज जब दुकान देर तक नहीं खुली तो कुछ लोगों ने फोन कर जानकारी दी। सूचना मिलते ही वह मौके पर पहुँचे तो देखा कि पिता खून से लथपथ गली में मृत पड़े थे।
मौके पर पुलिस और एफएसएल
सूचना मिलते ही पाटन थाना प्रभारी के साथ एसडीओपी लोकेश डाबर भी एफएसएल टीम के साथ मौके पर पहुंचे। टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए। पुलिस का कहना है कि मृतक के शरीर पर चोट के निशान मिले हैं, जिससे साफ है कि वारदात हत्या की है। हालांकि, किस हथियार से हमला हुआ और हत्यारे कौन हैं, इसकी पुष्टि जांच के बाद ही हो पाएगी।
पारिवारिक पृष्ठभूमि और शक की सुई
ग्रामीणों ने बताया कि रघुवीर सिंह के दो बेटे हैं। बड़े बेटे के लिए उन्होंने मेन रोड पर कथित रूप से सरकारी जमीन पर कब्जा कर मोबाइल शॉप खुलवाई थी, जहाँ वे पिता के साथ बैठते थे। फिलहाल पुलिस परिजनों और आस-पड़ोस के लोगों से पूछताछ कर रही है। किसी पुराने विवाद या लेन-देन की भी जांच की जा रही है।
गांव में दहशत और गहमागहमी
दिनदहाड़े बुजुर्ग की हत्या से पूरे गांव में दहशत का माहौल है। बड़ी संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पर जुट गए। ग्रामीणों का कहना है कि गांव में पहली बार ऐसी वारदात हुई है, जिससे लोग भयभीत हैं।
पुलिस की जांच तेज
पाटन पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। एसडीओपी लोकेश डाबर का कहना है कि सभी संभावित पहलुओं पर जांच की जा रही है। आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है और संदिग्धों की तलाश की जा रही है। जल्द ही आरोपी गिरफ्त में होंगे।