
गोराबाजार क्षेत्र में अवैध मांस की दुकान हटाने पहुँची कैंट बोर्ड और नगर निगम की संयुक्त टीम पर हमला करने का मामला सामने आया है। इस घटना को लेकर गोराबाजार थाना पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है। शिकायत कैंट बोर्ड प्रशासन की ओर से दर्ज कराई गई।
कैंट बोर्ड सीईओ ने पुलिस को दी गई लिखित शिकायत में बताया कि 25 सितंबर को यांत्रिकी और राजस्व विभाग की टीम, नगर निगम के अन्यक्रांति दल के साथ अतिक्रमण हटाने और ध्वस्तीकरण की कार्रवाई कर रही थी। टीम जैसे ही माबूद खान और उनके बेटे सोहेल खान व तनवीर खान द्वारा किए गए अतिक्रमण स्थल पर पहुँची, आरोपियों ने विरोध शुरू कर दिया।
शिकायत के अनुसार, आरोपियों ने सरकारी अमले को रोकने की कोशिश की और गाली-गलौच एवं धक्का-मुक्की की। टीम को भयभीत करने के लिए रॉड और चीप से हमला करने का भी प्रयास किया गया। स्थिति बिगड़ने पर मौके पर मौजूद गोराबाजार थाना पुलिस ने हस्तक्षेप किया, लेकिन इस दौरान आरोपियों ने पुलिसकर्मियों से भी झूमाझटकी की।
हमले में कैंट बोर्ड के राजस्व निरीक्षक आशीष वर्मा, सब-इंजीनियर पलाश श्रीवास्तव और अन्यक्रांति दल प्रभारी नितेश पटेरिया को निशाना बनाया गया।
गोराबाजार थाना पुलिस ने माबूद खान, सोहेल खान और तनवीर खान के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 296, 221, 132 और 351(3) के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि जांच जारी है और आरोपियों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।